Create

इस WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मैच में हराया 

Nikky
ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस

डब्लू डब्लू ई(WWE) रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का नाम कोई छोटा नहीं है, तीनों ही अपने काम से जाने जाते हैं और ना हारने का दम रखने वाले ये तीनों रेसलर एक सुपरस्टार्स से हार चुके हैं। बता दें, कि यह तीनों ही रेसलर्स को हराना किसी भी रेसलर के लिए आसान काम नहीं हैं, लेकिन कंपनी के ही एक सुपरस्टार ने तीनों को सिंगल्स मैच में हराने की उपलब्धि हासिल की है।

बिग शो ने तीनों रेसलर्स को हराया?

बिग शो
बिग शो

अपनी ताकत से कामयाबी हासिल करने वाले बिग शो ने इन धमाकेदार रेसलर्स को धूल चटाई है। PROFIGHTDB.COM के आंकड़ो के मुताबिक, बिग शो ने ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराया हुआ हैं।

बता दें, कि बिग शो अबतक 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। साथ ही 11 बार वह टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। वह इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी WWE में जीत चुके हैं। वह रैसलमेनिया 30 और 31 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीत चुके हैं।

बिग शो ने तीनों रेसलर्स को कब और कहाँ हराया?

बिग शो
बिग शो

11 मार्च 2013 की रॉ में बिग शो और सैथ रॉलिंस के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ था। लेकिन इस मैच में शील्ड के दो अन्य मेम्बर्स डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस ने दखल दे दिया था और बिग शो पर हमला शुरू कर दिया था, इसलिए इस मैच का विजेता डिस्क्वलिफिकेशन के जरिये बिग शो को माना गया था।

2 फरवरी 2015 की रॉ में रोमन रेंस और बिग शो एक सिंगल्स मैच के दौरान आमने-सामने थे, इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मैच को अंत में बिग शो ने रोमन रेंस को पिन कर जीत दर्ज की।

सर्वाइवर सीरीज 2002 में WWE चैंपियनशिप के लिए बिग शो और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था। WWE के इस यादगार मैच में बिग शो ने ब्रॉक लैसनर को पिन कर दिया था और WWE चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर लिया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment