WWE में इस समय सबसे ज्यादा फैंस की नजरें रैंडी ऑर्टन(randy-orton) के ऊपर हैं। जब भी रैंडी ऑर्टन गुस्से में आते हैं तो हमेशा कुछ ना कुछ सवाल खड़े कर के जाते हैं। जब से ऐज ने WWE में वापसी की है तब से वो लगातार उनके ऊपर हमला कर के उन्हें इंजर्ड कर रहे हैं। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में तो रैंडी ऑर्टन ने ऐज के दोस्त क्रिश्चियन को भी अपना शिकार बनाया। रॉ टॉक से बिग शो से रैंडी ऑर्टन को लेकर सवाल पूछा गया था और बिग शो ने इसका जवाब भी दिया।ये भी पढ़ें:.5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड ब्रे वायट इस हफ्ते SmackDown में टारगेट कर सकते हैं"I finished the last chapter of @EdgeRatedR's redemption. I don't want to finish the last chapter of yours ... but I HAD TO."#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/SvMobnO8ON— WWE (@WWE) June 16, 2020बिग शो ने रैंडी ऑर्टन के बारे में क्या कहा?पिछले दो दिन से लगातार पहले उन्होंने पहले पंट WWE बैकलैश में ऐज को मारा और इसके बाद रॉ में क्रिश्चियन पर हमला किया। रॉ में बिग शो और क्रिश्चियन के बीच बैकस्टेज में बात हुई थी। इस दौरान बिग शो ने क्रिश्चियन को समझाने की कोशिश की थी। समोआ जो ने बिग शो से पूछा की अगर अगले हप्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन उनके ऊपर हमला कर दें तो क्या होगा।Another episode of #TheBigShowShow in August? YES, PLEASE.#RAWTalk @WWETheBigShow pic.twitter.com/6ftrTvKl3n— WWE Network (@WWENetwork) June 16, 2020बिग शो ने समोआ जो के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,मैं पिछले चार दशकों से इस बिजनेस में हूं। मैंने यहां पर कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किया है। अगर मुझे कोई टारगेट करेगा तो उसे आने दो। मैं ना घमंड में हूं और ना ही टाइटल के लिए हूंं। मैं इस चीज को अभी भी मजे से कर रहा हूं और लड़ने के लिए तैयार हूं। लॉकर रूम में भी काफी मजा मैं करता हूं। मैं ऐसा नहीं हूं कि रैंडी ऑर्टन से डर जाऊंगा या फिर पीछे हट जाऊंगा। रैंडी ऑर्टन से मैं कभी ना डरा था और ना ही डरूंगा। हां रैंडी ऑर्टन को मुझसे जरूर डरना चाहिए। पिछले हफ्ते बैकस्टेज में क्रिश्चियन के साथ बिग शो भी नजर आए थे। तो ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले हप्ते रॉ में बिग शो के ऊपर रैंडी ऑर्टन हमला कर सकते हैं।