WWE Elimination Chamber में होगा बहुत बड़ा टाइटल मैच? रिपोर्ट में खुलासा, चैंपियन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

WWE
Elimination Chamber में फैंस को आएगा मजा (Photo: WWE.com)

Title Match Planned Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। इस बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का प्रसारण कनाडा से होगा। दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। मेंस और विमेंस चैंबर मैच में इस बार बहुत मजा आएगा। खैर अभी ऐसा लग रहा है कि शो में एक बड़ा टाइटल मैच जोड़ा जा सकता है। WWE द्वारा बहुत जल्द इसकी घोषणा की जा सकती है। रिपोर्ट में बड़ी जानकारी इसे लेकर सामने आई है।

Ad

Backstage Pass पर Live Q&A के हालिया शो के दौरान WrestleVotes ने WWE Elimination Chamber में शिंस्के नाकामुरा के टाइटल डिफेंड किए जाने की संभावना के बारे में बात की। रिपोर्ट में कहा गया,

हमने शिंस्के नाकामुरा के टाइटल मैच की गड़गड़ाहट सुनी है। प्रतिद्वंदी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वो स्काईडोम में हो सकते हैं।

आपको बता दें WWE Survivor Series 2024 में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पिछले महीने 10 जनवरी को SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच रीमैच हुआ था। वहां पर DQ के जरिए नाकामुरा ने अपना टाइटल रिटेन किया था।

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में जमकर मचेगा बवाल

Elimination Chamber को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WrestleMania 41 से पहले ये WWE का अंतिम प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मेंस Elimination Chamber मैच में कुछ स्टार्स ने अपनी जगह बना ली है। जॉन सीना, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक का जलवा देखने को मिलेगा। आने वाले हफ्तों में कुछ नाम और क्लियर हो जाएंगे।

विमेंस चैंबर मैच में भी बेली, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और एलेक्सा ब्लिस ने भी एंट्री कर ली है। कंपनी द्वारा बहुत जल्द कुछ अन्य बड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है। जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच पर सभी की नज़रें रहेंगी। इस मुकाबले के होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। पिछले महीने Saturday Night's Main Event में दोनों का मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ था। आपको बता दें फाटू ने स्ट्रोमैन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications