WWE Raw में John Cena के प्रोमो सैगमेंट में The Rock की अनुपस्थिति की असली वजह का खुलासा, नहीं किया गया था कोई जिक्र

WWE
Raw में जॉन सीना ने की थी एंट्री (Photo: WWE.com)

Update The Rock Absence: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) ने अपने हील टर्न लेकर बात की। कोडी रोड्स भी रिंग में आए। सीना द्वारा दिया गया प्रोमो सोशल मीडिया पर छा गया। कई लोगों ने इसकी तारीफ की। सीना ने फैंस की जमकर बेइज्जती की। एक बात थोड़ा चौंकाने वाली रही कि पूरे सैगमेंट में द रॉक का नाम कहीं पर नहीं आया। ये सवाल रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Ad

Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये काम किया। कोडी रोड्स ने रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया था। इसका खतरनाक खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। सीना ने पहले उन्हें प्यार से गले लगाया और फिर जबरदस्त लो ब्लो लगा दिया। जॉन सीना इसके बाद घड़ी और चैंपियनशिप बेल्ट से भी उनके ऊपर हमला किया। रॉक ने भी बेल्ट से कोडी की हालत खराब कर दी।

Raw में जॉन सीना ने अपने हील टर्न लेने की वजह बताई। उन्होंने इसके लिए फैंस को दोषी ठहराया। उनकी बातें सुनकर कई लोगों का दिल टूट गया। एक छोटे फैन की भी उन्होंने बेइज्जती की। Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने बताया कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा था और इस वजह से ही द रॉक का जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा,

आप सभी जानते हैं कि उन्होंने द रॉक का नाम बिल्कुल भी नहीं लिया। जाहिर तौर पर इसमें जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है। मुझे यकीन है कि उन्हें हटाया नहीं गया है लेकिन कुछ तो चल रहा है।

मैल्टज़र ने आगे कहा,

मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है। मुझसे बस इतनी सी चीज कही गई। मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या है। आप जानते हैं कि WWE में पर्दे के पीछे कुछ ना कुछ चलता रहता है।
Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते जॉन सीना की होगी एंट्री

WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में भी जॉन सीना एंट्री करेंगे। कोडी रोड्स भी वहां मौजूद रहेंगे। इस हफ्ते दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। अगली बार हो सकता है कि तगड़ा ब्रॉल हो जाए। कोई भी संभावना आगे जाकर बन सकती है। हो सकता है कि द रॉक ही अचानक इनके सैगमेंट में एंट्री कर लें।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications