Extreme Rules: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) 8 अक्टूबर (भारत में 9) को फिलाडैल्फिया में आयोजित होने जा रहा है। इवेंट का मैच कार्ड जबरदस्त मुकाबलों और शर्तों से भर चुका है लेकिन कंपनी अभी भी कुछ बड़े मैचों को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में जोड़ना चाहती है।रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में Extreme Rules इवेंट के लिए 3 मैचों को जोड़ने की चर्चा चल रही थी। इसमें द उसोज, डैमेज कंट्रोल और मिज़ के मुकाबले शामिल थे। मैल्टज़र ने बताया कि WWE, जिमी और जे उसो को शो का हिस्सा बनाना चाहता था, जहां दोनों अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते। विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी इस इवेंट का हिस्सा बनाने वाली थीं। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि कंपनी Extreme Rules 2022 में मिज़ और डेक्सटर लूमिस के मैच को भी बुक करना चाहती थी। डेव ने बताया, "पिछले हफ्ते उसोज के मैच के बारे में जो चर्चा चल रही थी, इस हफ्ते ऐसी कोई भी स्टोरीलाइन नहीं देखने मिली। डकोटा काई और इयो स्काई की राकेल रॉड्रिगेज-शॉट्जी और एलेक्सा ब्लिस-ओस्का के साथ स्टोरीलाइन खत्म हो चुकी है। उन्होंने ओस्का का चोटिल दिखाया था। मिज़ vs डेक्सटर लूमिस मैच की चर्चा भी जोरों पर थी।" WrestleBR@wrestlebrE o Miz segue sofrendo nas mãos do Lumis...Dexter passou o trator na Miz Force, empilhou os corpos dos seguranças, se fingiu de manequim e atacou o Awesome One com o taco de hóquei.ANUNCIA LOGO A LUTA PRO EXTREME RULES!#WWERAW36$3इस हफ्ते के SmackDown में फिलहाल इन मैचों से जुड़ा कोई भी एंगल नहीं दिखाया गया है। द उसोज, Extreme Rules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में ही ओपन चैलेंज के जरिए अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। यह भी संभव है कि कंपनी इवेंट से पहले सोशल मीडिया के जरिए इनमें से किसी मैच की घोषणा करें।WWE Extreme Rules 2022 के मेन इवेंट के बारे में आया अपडेटकंपनी ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है, इसके साथ ही शो को रोचक बनाने के लिए WWE ने सभी मैचों में शर्तें भी जोड़ी हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस शो का हिस्सा नहीं है और इसी कारण से फैंस शो के मेन इवेंट को लेकर उत्सुक हैं।बैकस्टेज खबरों की मानें तो सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच होने वाला फाइट पिट मैच Extreme Rules का मेन इवेंट हो सकता है। इस मैच में पूर्व UFC चैंपियन डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर मैच के बाद डेनियल कॉर्मियर को कंफ्रंट कर सकते हैं।𝗪𝗥𝗘𝗦𝗧𝗟𝗜𝗡𝗚 𝗗𝗔𝗭𝗘 🐇@WrestlingDazeWhat if there's more to this.Brock Lesnar comes down & attacks DC, setting up Lesnar vs Cormier for WWE Crown Jewel?🤔🤔🤔38539WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।