CM Punk: WWE सहित पूरे रेसलिंग जगत में सीएम पंक (CM Punk) की स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। पिछले महीने की शुरुआत में पंक को AEW से अचानक रिलीज कर दिया गया था।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि WWE पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक को फिर से वापस नहीं लाना चाहती है। 25 नवंबर को होने वाला Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट शिकागो में होगा। बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक भी शिकागो से आते हैं, इसलिए कुछ रेसलिंग के जानकारों का मानना है कि पंक अपने होमटाउन क्राउड के सामने WWE में वापसी कर सकते हैं।
Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने बताया कि सीएम पंक और WWE के संबंधों में कोई खास सुधार नहीं आया है। डेव ने आगे कहा कि अगर ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम पंक को वापस लाने के इच्छुक रहते हैं, तब वो इस खबर के ऑफिशियल ऐलान तक सब कुछ बहुत सीक्रेट रखेंगे। डेव ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा,
"मुझे बताया गया है कि निर्णय ना में हुआ है। यह जरूरी नहीं कि ऐसा हमेशा के लिए है, यह रेसलिंग है। अभी मैंने कुछ नया नहीं सुना है। मुझे लगता है कि अगर कुछ बदलाव हुआ, तो वो (WWE) इसे बहुत सीक्रेट रखेंगे। मुझे जो खबर है, उसमें तो सीएम पंक की WWE में वापसी पर ना ही है।"
WWE Survivor Series 2023 के बारे में CM Punk ने की बात
साल 2014 में सीएम पंक और WWE के रिश्ते पूरी तरह से खराब हो गए थे। इसके 7 साल बाद पंक ने AEW में वापसी की लेकिन अब वो इस कंपनी का भी हिस्सा नहीं हैं। लगभग 1 दशक बाद फिर से दोनों तरफ (WWE और सीएम पंक) से वापसी को लेकर कुछ बात भी हुई थी।
670 The Score के साथ बात करते हुए सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के बारे में हंसते हुए कहा कि शो की टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा,
"सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं वहां (Survivor Series 2023) जाने वाला हूं? मुझे लगता है कि टिकट पहले ही बिक गए हैं। मेरे हिसाब से टिकट मिलना बहुत मुश्किल है।"