दिग्गज की WWE में वापसी को लेकर आई बहुत बुरी खबर, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज रोंडा राउजी को लेकर अहम अपडेट
WWE दिग्गज रोंडा राउजी को लेकर अहम अपडेट

Ronda Rousey: WWE दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। राउजी ने UFC में सफलता हासिल करने के बाद WWE में कदम रखा। उन्होंने यहां पर भी अपना बड़ा नाम बनाया। अभी वो प्रमोशन में नज़र नहीं आ रही हैं। अब उनके कंपनी में भविष्य को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।

Ringside News ने रोंडा राउजी के कंपनी में भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। RSN ने WWE की क्रिएटिव टीम के सदस्य से बातचीत की और रोंडा राउजी को लेकर सवाल किया। इसपर उन्हें बताया गया कि अभी राउजी के लिए कंपनी ने रिटर्न के कोई प्लान्स नहीं बनाए हैं। WWE ने अभी तक उनकी वापसी को लेकर चीज़ें डिस्कस भी नहीं की है। यह रोंडा की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर है।

रेसलिंग दिग्गज Bill Apter को लगता है Ronda Rousey WWE में वापसी जरूर करेंगी

Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो पर बात करते हुए दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने रोंडा राउजी की तुलना ब्रॉक लैसनर से की। उन्होंने बताया कि राउजी आने वाले समय में दोबारा WWE में वापसी जरूर करेंगी। उन्होंने रोंडा राउजी को लेकर बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि रोंडा राउजी, ब्रॉक लैसनर की तरह काम कर रही हैं। वो अभी के लिए चली गई हैं। शायद एक या दो साल में रोंडा दोबारा वापस आ सकती हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

रोंडा राउजी ने कंपनी में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था। इस इवेंट में उन्होंने शेना बैज़लर का सामना MMA रूल्स मैच में किया था। दोनों ही स्टार्स का खास शर्त वाला यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। इस मैच में बैज़लर ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

इसी के साथ से राउजी इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया है। रोंडा राउजी के UFC में रिटर्न की भी खबरें बीच में सामने आई थी। उनके दोबारा MMA में वापसी करने के चांस बेहद कम हैं। देखना होगा कि राउजी की दोबारा WWE में वापसी होती है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now