क्या WWE में CM Punk के कारण लगातार हो रहे हैं बदलाव? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

..
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक

CM Punk: WWE में कई प्लान्स में बदलाव की खबर सामने आई हैं। कई लोगों का मानना था कि ये बदलाव संभवतः सीएम पंक (CM Punk) के कारण हो सकते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसका खंडन किया गया है।

Ringside News ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी Road To WrestleMania 40 के लिए कुछ प्लान्स में बड़े बदलाव कर सकती है। क्रिएटिव टीम के एक महत्वपूर्ण मेंबर के अनुसार कई प्लान्स को लेकर बातें चल रही हैं लेकिन रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि कौन से प्लान्स में बदलाव होने हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इन बदलाव का पंक की वापसी से कोई संबंध नहीं है। उनकी वापसी के पहले से ही इसपर बातचीत चल रही थी।

कंपनी के इतिहास के टॉप स्टार्स में से एक सीएम पंक ने पहले WWE रन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। साल 2014 में पंक और स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के रिश्ते बहुत ज्यादा बिगड़ गए थे और कंपनी ने उन्हें रिलीज भी कर दिया था। इसके बाद पंक ने WWE पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

साल 2021 में बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक ने AEW के जरिए फिर से रेसलिंग इंडस्ट्री में वापसी की। यहां भी पंक के मैनेजमेंट और स्टार्स के साथ विवाद जारी रहे। आखिरकार इस साल अगस्त में AEW ने पंक को अचानक रिलीज कर दिया। Survivor Series 2023 में पंक ने WWE में वापसी कर सभी को चौंका दिया था।

WWE WrestleMania 40 को मेन इवेंट कर सकते हैं CM Punk

WWE फैंस ने जिस गर्मजोशी से सीएम पंक का कंपनी में वापसी का स्वागत किया था, उतने ही नाराज और निराश मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस दिखे थे। Raw में सैथ ने पंक को पाखंडी कहा था। अब यह लगभग साफ हो चुका है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की पहली दुश्मनी विजनरी के खिलाफ हो सकती है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो पंक vs रॉलिंस मैच WrestleMania 40 के नाईट 1 के मेन इवेंट में हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तब पंक अपने करियर में पहली बार शो ऑफ शोज़ को मेन इवेंट करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now