'इस आदमी को मेगास्टार बनना है'- WWE दिग्गज Batista को लेकर अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए सामने आया खास बयान

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर सामने आई प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज को लेकर सामने आई प्रतिक्रिया

Batista: रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में पहली बार WWE दिग्गज बतिस्ता (Batista) से मुलाकात को याद किया, जब उन्होंने ओहियो वैली रेसलिंग के लिए काम किया था।

साल 2002 में डेब्यू करते हुए, द एनिमल ने इवोल्यूशन के साथ अपने जुड़ाव की बदौलत WWE में तेजी से रैंक हासिल की। वह 2005 में WrestleMania 21 में सुर्खियों में आए, जहां उन्होंने ट्रिपल एच से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।

अगले दशक तक, बतिस्ता कंपनी में सबसे बड़े नामों में से एक बने रहे, जब तक कि उन्होंने अपना ध्यान हॉलीवुड पर केंद्रित नहीं किया। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। Sportskeeda's The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर, बिल एप्टर ने ओवीडब्ल्यू में 54 वर्षीय रेसलर के शुरूआती दिनों को याद किया, जहां उन्हें लेविथान के नाम से जाना जाता था।

दिग्गज ने कहा कि उन्होंने द एनिमल की क्षमता को पहचाना और जानते थे कि उनमें वैश्विक जगत में 'मेगास्टार' बनने की क्षमता है।

अब बतिस्ता, वैसे, ओवीडब्ल्यू में लेविथान था। और मुझे याद है कि मैं उनसे पहले ऑफिस कैंप और फिर ओवीडब्ल्यू में मिला था, और मैंने कहा था, 'हे भगवान, इस आदमी को एक मेगास्टार बनना है।

youtube-cover

WWE दिग्गज बतिस्ता ने दी थी अपनी खास प्रतिक्रिया

बतिस्ता को साल 2020 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना था। हालांकि उस साल कोविड के कारण यह सेरेमनी नहीं हो पाई थी। तब से ये चीज अधर में लटकी हुई है। पहले कहा जा रहा था कि साल 2023 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा लेकिन इस बार भी नहीं हो पाया। कुछ समय पहले "CoolKicks" के साथ स्नीकर्स की खरीदारी करते समय बतिस्ता ने चर्चा की कि लॉस एंजेलिस में इस साल का समारोह उनके कार्ड में क्यों नहीं था। उन्होंने कहा था,

मैं साउथ अफ्रीका में था। मुझे हॉल ऑफ फेम में जाना था लेकिन मैं फिल्म में था जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध था। मैं इस चीज से बाहर नहीं निकल पाया।

बतिस्ता पिछले कुछ समय से लगातार अपने लुक में भी बदलाव कर रहे हैं। उनके लुक को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now