WWE दिग्गज Batista ने अपने लुक में किया खास बदलाव, क्लीन-शेव और हेयरस्टाइल देखकर आपको आएगा मजा

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Batista: WWE दिग्गज बतिस्ता (Batista) ने हाल ही में अपना नया लुक दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पिछले कुछ समय से लगातार वो अपने लुक मे बदलाव कर रहे हैं।

हाल के वर्षों में बतिस्ता अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ हार के बाद बतिस्ता ने रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

बतिस्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने नए क्लीन-शेव लुक की एक स्टोरी साझा की। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नए हेयरस्टाइल के साथ भी इस बार नज़र आए।

WWE सुपरस्टार Bobby Lashley ने दिया था बयान

WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने हाल ही में बतिस्ता के खिलाफ मैच को लेकर बात कही थी। परफॉर्म पॉडकास्ट पर बोलते हुए, लैश्ले ने कहा कि वह बतिस्ता की प्रशंसा और उपलब्धियों को स्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि वह कई बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ रिंग साझा करना पसंद करेंगे।

मुझे डेव जहां हैं, वह पसंद हैं और मैं कभी भी कोई विवाद या किसी भी तरह का मनमुटाव खड़ा करने की कोशिश नहीं करता। डेव निश्चित रूप से ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैं मैच लड़ना पसंद करूंगा। यह कुछ ऐसा होगा जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई करेगा। डेव, तब से उन्होंने WWE छोड़ दिया है, उनका पूरा करियर दूसरे स्तर पर चला गया है। बेशक आप उनके जैसे किसी व्यक्ति को वापस लाना चाहते हैं। अगर हम कर सकते हैं, तो मुझे पता है कि यह एक शानदार मैच होगा। मैं कभी नहीं कहता कि एक व्यक्ति इसमें जीतने वाला है इस तरह की एक प्रतियोगिता। मैं हमेशा खुद पर दांव लगाता रहता हूं, लेकिन दिन के अंत में, फैंस ही जीतेंगे।

बतिस्ता ने कुछ महीने पहले भी अपने लुक में बदलाव किया था। उन्होंने दाढ़ी हटा दी थी। इसमें उन्होंने एक इमोजी का इस्तेमाल किया था उससे ये साफ हो गया था कि वो अपनी दाढ़ी कटवाने से खुश नहीं थे। हॉलीवुड में बतिस्ता अब अपना नाम बना रहे हैं। उनकी कुछ फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की। फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। WWE रिंग में भी फैंस ने उन्हें बहुत चीयर किया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now