John Cena vs Cody Rhodes: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब बैकलैश 2025 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सीना अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। सीना SummerSlam 2025 का हिस्सा भी बनेंगे। दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने उनके प्रतिद्वंदी को लेकर चर्चा की। एप्टर का कहना है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में सीना और कोडी रोड्स के बीच रीमैच होना चाहिए।
WrestleMania 41 में टाइटल गंवाने के बाद से कोडी रोड्स ब्रेक पर चले गए हैं। अब उनकी वापसी को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीना के टाइटल रन का अंत कोडी ही करेंगे। कोडी के अलावा कोई अन्य स्टार इस काबिल अभी दिख नहीं रहा है। कंपनी द्वारा दोबारा कोडी के ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।
The Wrestling Time Machine के हालिया एपिसोड में बिल एप्टर ने WrestleMania 41 के बाद कोडी रोड्स के गायब होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोडी को SummerSlam 2025 में सीना को चुनौती देने के लिए वापसी करनी चाहिए। बिल ने कहा कि दोनों के बीच रीमैच के लिए ये सबसे अच्छी जगह रहेगी। एप्टर के अनुसार,
मैं बस ये ही कहने वाला था। मुझे लगता है कि SummerSlam 2025 में जॉन सीना और कोडी रोड्स का रीमैच होगा।
WWE दिग्गज का आया था बयान
Backlash 2025 में जॉन सीना की बड़ी परीक्षा होने वाली है। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मुकाबला होगा। दोनों के बीच होने वाले मैच को लेकर हाल ही में Off The Top पॉडकास्ट पर दिग्गज रिकिशी ने अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।