Bloodline के खतरनाक मेंबर की इंजरी को लेकर अहम अपडेट, WWE फैंस के लिए खुशखबरी?

WWE, Jacob Fatu, Bloodline,
जेकब फाटू WWE के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Injury Status Big Update: जेकब फाटू (Jacob Fatu) WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के ठीक पहले चोटिल हो गए थे। फाटू को इस इवेंट में कमेंट्री टेबल पर धराशाई कोडी रोड्स को फ्रॉग स्प्लैश देते वक्त टखने में चोट आई थी। अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए ब्लडलाइन के खतरनाक मेंबर की इंजरी को लेकर अहम अपडेट सामने आ रहा है।

समोअन वेयरवुल्फ उन्हें हुई इंजरी के बाद से ही वॉकिंग बूट में दिखाई दे रहे थे। हाल ही में WWE Deutschland के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 अगस्त को ओबरहाउसेन में हुए लाइव इवेंट से एक वीडियो पोस्ट हुई। जेकब फाटू इस वीडियो में टैग टीम चैंपियंस टामा टोंगा और टांगा लोआ के साथ दिखाई दे रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जेकब इस दौरान वॉकिंग बूट नहीं पहने हुए थे। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि वो उन्हें हुई हालिया इंजरी से उबर चुके हैं और यह उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू वॉकिंग बूट में होने के बावजूद बवाल मचा रहे थे

जैसा कि हमने बताया कि जेकब फाटू उन्हें हुई इंजरी की वजह से पिछले कुछ समय से वॉकिंग बूट में दिखाई दे रहे थे। इसके बावजूद उनकी फुर्ती में कोई कमी नहीं आई थी। जब जेकब ने WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस की हालत खराब की थी, उस वक्त भी उन्होंने वॉकिंग बूट पहन रखा था। फाटू ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में टामा टोंगा और टांगा लोआ को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

यह चीज़ दर्शाती है कि समोअन वेयरवुल्फ को छोटी-मोटी इंजरी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। याद दिला दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ के कहने पर जेकब फाटू ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप टांगा लोआ को सौंप दी थी। अब यह देखना रोचक होगा कि जेकब को टैग टीम चैंपियनशिप छोड़ने के बाद किस तरह की बुकिंग दी जाने वाली है। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि सोलो के इन्फोर्सर निकट भविष्य में एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप मैच की चुनौती देते हुए दिखाई देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now