Jacob Fatu return update: समरस्लैम (SummerSlam 2024) के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सामना ब्लडलाइन रूल्स मैच में हुआ था। इस मैच में जेकब फाटू ने रोड्स को अनाउंस डेस्क पर एक स्प्लैश देने के चक्कर में खुद को संभावित रूप से चोटिल कर लिया था। जेकब फाटू इसके बाद से ही रिंग से दूर चल रहे हैं और अब इस द ब्लडलाइन मेंबर की वापसी को लेकर रिपोर्ट में अच्छी खबर सामने आई है।
PW Insider Elite ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फाटू अगस्त 2024 के अंत तक रिंग में एक्शन के लिए वापस आ जाएंगे। इस रिपोर्ट में वापसी की जानकारी थी लेकिन यह बात नहीं बताई गई है कि जेकब को कौन सी चोट लगी थी और ना ही यह बताया गया थे कि क्या इसके चलते उन्हें किसी तरह के प्रोसिजर से होकर गुजरना पड़ेगा।
WWE SummerSlam 2024 में चोटिल होने से पहले जेकब फाटू बने थे टैग टीम चैंपियन
द ब्लडलाइन एक सप्ताह पहले 26 जुलाई 2024 वाले SmackDown एपिसोड में एक गौंटलेट मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंत में ब्लडलाइन से टामा टोंगा और जेकब फाटू ने एंट्री की थी। फाटू के दमदार प्रदर्शन के दम पर ब्लडलाइन की जीत हुई थी और वो टैग टीम चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे।
इसके बाद SummerSlam 2024 से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड में टोंगा और फाटू ने DIY को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था। ब्लडलाइन ने इस मुकाबले को जीता था और वो नए टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हो गए थे। हालांकि, इस मैच के अगले ही दिन जेकब चोटिल हो गए।
रोमन रेंस भी SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में वापसी की थी और सोलो सिकोआ के ऊपर सुपरमैन पंच एवं स्पीयर लगाया था। इस बीच रेंस का अभी तक जेकब फाटू से आमना-सामना नहीं हुआ है। समर की सबसे बड़ी पार्टी में फाटू चोटिल हो गए थे और इसके बाद हुए SmackDown के एपिसोड में भी वो अपने साथियों के साथ नहीं थे। देखना होगा कि फाटू वापसी के बाद रोमन को रोकने में कामयाब होते हैं या नहीं।