WWE रॉ(Raw) में इस बार बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) का खतरनाक रूप देखने को मिला। लैश्ले इस समय WWE यूएस चैंपियन हैं। रिडल(Riddle) के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। पिछले हप्ते भी रिडल के ऊपर बुरी तरह उन्होंने अटैक किया था। अब इस हफ्ते भी उन्होंने रिडल और कीथ ली(Keith Lee) को बुरी तरह पीट दिया। कुछ महीनों से रिंग में बॉबी लैश्ले का काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैंWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले का खतरनाक रूपदरअसल इस हफ्ते WWE Raw में रिडल और कीथ ली के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। ये मैच काफी शानदार रहा। इस बार रिडल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और शुरू से ही कीथ ली पर अटैक कर दिया था। मैच के अंत में कीथ ली ने रिडल को स्पिरिट बॉम्ब देते हुए पिन किया और इस मैच को जीत लिया।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाSoon!#WWERaw @fightbobby @RealKeithLee pic.twitter.com/D0jlNslYt9— WWE (@WWE) February 9, 2021इस मैच के बाद जो हुआ वो काफी अलग देखने को मिला। रिडल और कीथ ली ने हाथ मिलाकर एक दूसरे को सम्मान दिया। लेकिन बॉबी लैश्ले ने पीछे से आकर दोनों सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक कर दिया। लैश्ले ने कीथ ली को उठाकर पटक दिया और फिर रिडल को हर्ट लॉक दे दिया। लैश्ले ने इसके बाद कीथ ली को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया और स्टील स्टेप्स से अटैक करते हुए कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। रिडल और कीथ ली की हालत काफी खराब इस बार देखने को मिली।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाDialing 1-800-HURT BIZ!#WWERaw @fightbobby @RealKeithLee pic.twitter.com/uwUlceEFJV— WWE Universe (@WWEUniverse) February 9, 2021 WWE का अगला पीपीवी Elimination Chamber होने वाला है। लैश्ले के इस खतरनाक अटैक के बाद उनका मैच का ऐलान भी इस पीपीवी के लिए हो गया। इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले ट्रिपल थ्रेट मैच में कीथ ली और रिडल के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। लैश्ले का खतरनाक विलन रूप इस बार देखने को मिला। कीथ को बुरी तरह उन्होंने पीटा। ये काफी हैरानी फैंस को इस बार देखने को मिला। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।