4 सुपरस्टार्स जिनका Triple H के नेतृत्व में WWE छोड़ना चौंकाने वाली चीज रही

WWE से गए कुछ परफॉर्मर जिनका जाना ट्रिपल एच के दौर में बेहद चौंकाने वाला था (Photos: WWE.com)
WWE को इस साल कई स्टार्स ने छोड़ा (Photos: WWE.com)

Surprising WWE departure under Triple H: WWE में जब से ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव कंट्रोल लिया है, तब से ही कंटेंट का सैट बेहतर हुआ है। यह बात और है कि इसके बावजूद अचानक रेसलर्स का रिलीज किया जाना कम नहीं हुआ है। ऐसे कई रेसलर्स या टीवी स्टार्स हैं, जिन्हें या तो रिलीज कर दिया गया, या फिर उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतजार किया। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने एकदम ही रीजाइन दे दिया। इस आर्टिकल में हम आपको 4 स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका ट्रिपल एच के नेतृत्व में WWE छोड़ना हैरान करने वाला रहा।

Ad

#4 पूर्व WWE सुपरस्टार डाइजैक का कॉन्ट्रैक्ट ही कभी रिन्यू नहीं किया गया था

Ad

डाइजैक को 2020 में मेन रोस्टर में टी-बार के नाम से सभी के सामने पेश किया गया था, जहां वह रेट्रीब्यूशन का हिस्सा बनाए गए थे। यहां उन्हें सफलता नहीं मिली और 2022 में वह फिर से NXT का हिस्सा बने और उन्हें डाइजैक का किरदार करने का मौका मिला था। उनका इस दौरान टोनी डी'एंजेलो और जो गेसी जैसे रेसलर्स से मैच हुआ। इसको सभी ने पसंद किया और जब 2024 में उन्हें Raw का हिस्सा बनाया गया, तो सब देखना चाहते थे कि वह क्या करेंगे। इससे उलट डाइजैक ने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट ही रिन्यू नहीं किया गया है। अब वह WWE का हिस्सा नहीं हैं तो हम कभी नहीं जान पाएंगे कि वह कैसा धमाल करते।

#3 पूर्व WWE अनाउंसर समांथा इरविन का कंपनी छोड़ना सबको हैरान कर गया था

Ad

समांथा इरविन को अगर मौजूदा दौर में WWE में रेसलर्स की एंट्री, मैच के इंफॉर्मेशन और रिजल्ट की आवाज कहा जाता, तो कुछ हालत नहीं था। वह और उनके रियल लाइफ पार्टनर रिकोशे अलग-अलग समय पर WWE से अलग हो गए। समांथा ने अक्टूबर में सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट डाला कि आखिरकार वह WWE को क्यों छोड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने मार्क हेनरी का शुक्रिया अदा किया, जिनके चलते वह इस सफर को शुरू कर पाईं। उन्होंने ट्रिपल एच का शुक्रिया किया और सबका आभार किया। अब देखना होगा कि वह आगे क्या करती हैं।

#2 पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बैरन कॉर्बिन का जाना तो एकदम चौंकाने वाला था

Ad

12 साल तक WWE का हिस्सा रहने के बाद जब बैरन कॉर्बिन का कॉन्ट्रैक्ट इस बार रिन्यू नहीं हुआ और उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी, तो सबको हैरानी हुई थी। WWE को पसंद करने वाले सभी लोगों को बैरन कॉर्बिन ने अपने हर किरदार से एंटरटेनमेंट दिया है। वह चाहे कॉन्स्टेबल कॉर्बिन हो या फिर सैड और हैप्पी कॉर्बिन, सभी चीजें अच्छी थीं। उनका लोनवुल्फ वाला किरदार तो बेहद अच्छा था, इसके बावजूद उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू ना करके ट्रिपल एच ने एक बड़ी गलती कर दी है। अब यह देखना होगा कि वह किस कंपनी के साथ जाकर जुड़ते हैं।

#1 बॉबी लैश्ले का जाना WWE के लिए बेहद बुरा था

द ऑलमाइटी बॉबी लैश्ले का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हुआ और उन्होंने भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म होने दिया। वह एक समय पर द हर्ट बिजनेस का हिस्सा थे और इन्होंने इसको AEW में द हर्ट सिंडिकेट के रूप में बदल दिया है। इसमें उनके साथ MVP और शेल्टन बैंजामिन हैं। यह सभी इस ग्रुप से प्यार करते थे और उन्हें दुख था कि WWE में वह इसके हुनर को दिखा नहीं पाए थे। अब देखना होगा कि क्या यह ग्रुप AEW में कोई धमाल कर पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications