WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE में नजर नहीं आए हैं। हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 के लिए वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर का सामना किया और अपना खिताब सफलतापूर्वक रिटेन किया।
अटकलें लगाई जा रही थी कि WrestleMania 37 में मैकइंटायर के हारने का मतलब यह हो सकता है कि Raw में टॉप रेसलर के रूप में उनका समय समाप्त हो गया है। लेकिन WrestleMania 37 में हार के बावजूद भी ड्रू मैकइंटायर अभी भी Raw में शीर्ष सुपरस्टार बने हुए हैं।
PWTorch के वेड केलर ने कहा कि बॉबी लैश्ले की WrestleMania में जीत के बाद, भविष्य में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक जबरदस्त मैच हो सकता है। उन्होंने कहा कि WrestleMania 37 में भले ही ड्रू मैकइंटायर हार गए हो, लेकिन वह फैंस के बीच अभी भी बहुत लोकप्रिय हैं।
मेरा यह सोचना है कि WrestleMania में बॉबी लैश्ले की जीत के बाद, जल्दी ही ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने हो सकते हैं। WrestleMania 37 में भले ही ड्रू मैकइंटायर हार गए हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्हें WrestleMania 37 में हारने के बावजूद नुकसान की जगह फायदा ही होगा
WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर?
अभी तक ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है कि फैंस WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी की उम्मीद करें। WWE यूनिवर्स बहुत लंबे समय से बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच की उम्मीद कर रहा है। हालांकि 2018 में बॉबी लैश्ले की WWE में वापसी के बाद भी बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच नहीं हुआ है।
बॉबी लैश्ले ने कई इंटरव्यू में खुद कहा है कि वह ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए तैयार हैं। और उन्होंने विश्वास जताया कि यह एक जबरदस्त मैच होगा। दोनों रेसलर ना केवल शारीरिक रूप से बल्कि, जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स में भी माहिर है। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर दोनों ही UFC में भी अपना कौशल दिखा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स एंट्री करते हुए फिसल गए थे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं