पिछले हफ्ते WWE रॉ(Raw) के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने द मिज(The Miz) को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। इस हफ्ते भी एक बार फिर रीमैच हुआ और लैश्ले ने आसानी से अपना टाइटल डिफेंड कर ली। द मिज ने इस बार शो की शुरूआत की और इसके बाद बॉबी लैश्ले ने अपनी एंट्रेंस के साथ नजर आए। बॉबी लैश्ले इस बार भी काफी खतरनाक लग रहे थे।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हासिल की जीत, मिज को दोबारा उन्होंने हरायावैसे जब ये मैच तय हुआ था तो सभी को लगा था कि एक बार फिर द मिज की हार होगी और बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। इस बार WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की एंट्रेंस भी नई हो गई है और सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हुई। फैंस ने कहा कि फिलहाल लैश्ले का जिस तरह का कैरेक्टर है उस हिसाब से उनकी एंट्रेंस शानदार है।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैSince the video got deleted https://t.co/yuB3Zns6U5— Ryan Satin (@ryansatin) March 9, 2021ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते बैकस्टेज में इंटरव्यू दिया और कहा कि वो बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।Fastlane में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो सकता है और वहां से फिर WrestleMania के लिए भी कहानी बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है। ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार भी सभी को हो रहा है और बॉबी लैश्ले के साथ उनका ड्रीम मैच हो सकता है। हालांकि लैसनर इस समय कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदअब अगले हफ्ते सभी की नजरें बॉबी लैश्ले के ऊपर रहेंगी क्योंकि उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल जाएगा। द मिज को रीमैच मिल चुका है और ड्रू मैकइंटायर को रीमैच नहीं मिला है। शायद वो अगले हफ्ते बॉबी लैश्ले के ऊपर अटैक कर के अपना बदला ले सकते हैं। लैश्ले के कैरेक्टर में पिछले एक महीने में काफी बदलाव आ गया है और अब लगातार उन्हें पुश दिया जा रहा है। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वो अपनी चैंपियनशिप जल्दी नहीं हारेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।