WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने द फीन्ड (The Fiend) के बारे में टिप्पणी की है। TLC 2020 के बाद से फीन्ड को WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। साथी सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हुए लैश्ले ने फीन्ड की खूब तारीफ की और उन्हें काफी खतरनाक सुपरस्टार बताया।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में 10 साल बाद पहला मैच लड़ने से पहले ऐज ने अपने दुश्मन को दी चेतावनी"फीन्ड काफी खतरनाक इंसान हैं क्योंकि वास्तव में अब तक किसी ने फीन्ड को रोका नहीं है।"One of the big matches that has been in the works for #WrestleMania 37 is @RandyOrton vs @WWEBrayWyatt. https://t.co/v1sWMNqCM7— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) March 12, 2021यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीWWE में बॉबी लैश्ले बनाम द फीन्ड मुकाबला हो सकता है कोफी रोमांचकI really like how they're dragging out The Fiend's return.It makes it feel more unpredictable this way.#WWERAW pic.twitter.com/REmBEu3yT6— Slack (@SlackStyle09) March 9, 2021WWE टाइटल होल्ड करने वाले लैश्ले फिलहाल कंपनी में शिखर पर हैं। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने Raw में द मिज (The Miz) को हराकर टाइटल जीता था और फिलहाल WWE में अपने बेस्ट पर हैं। WrestleMania 37 में अपने टाइटल को डिफेंड करना लैश्ले का अगला लक्ष्य होगा। पूर्व Universal Champion फीन्ड लंबे समय से रिंग से दूर हैं और उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) लगातार उनकी वापसी के संकेत दे रही हैं।यह भी पढ़ें: WWE की 7 अपराजित स्ट्रीक जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगेयदि फीन्ड वापसी करते हैं और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ बदला पूरा करते हैं तो फिर WWE टाइटल उनका अगला लक्ष्य होगा। यदि इस दौरान लैश्ले WWE चैंपियन बने रहते हैं तो फिर WWE फैंस को एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। दोनों सुपरस्टार्स के पास गजब का टैलेंट है और यदि दोनों के साथ किसी पीपीवी में टाइटल मुकाबला होता है तो यह वाकई में शानदार होगा।फीन्ड कैरेक्टर में आने के बाद से ब्रे वायट (Bray Wyatt) का करियर लगातार नए शिखर पर पहुंच रहा है और लैश्ले को भी बहुत लंबे इंतजार के बाद टॉप पर पहुंचने का मौका मिला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।