WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐज (Edge) 10 साल बाद रिंग में वापसी करेंगे। वह शो में जे उसो (Jey Uso) का सामना करेंगे और इस मैच में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार फास्टलेन (Fastlane) में होने वाले Universal Championship के मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर की भूमिका निभाएगा। अपने आने वाले मैच के लिए ऐज ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और उसो को धमकी भरा मैसेज दिया है।यह भी पढ़ें: WWE की 7 अपराजित स्ट्रीक जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगेThis Friday. @FOXTV My first match back on MY show #SmackDown in 10 years, one on one with @WWEUsos We gonna travel some rough road. Buckle up Uce. pic.twitter.com/gE01hdjm5y— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) March 14, 2021पोस्ट में ऐज ने दावा किया है कि यह उनका उनके SmackDown में 10 साल में पहला मैच होने वाला है। उन्होंने उसो को आने वाले खराब समय के लिए अभी से तैयार होने की चेतावनी दी है। डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच में काफी अहम भूमिका निभाने के लिए ऐज आने वाले मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। ब्रायन और रोमन के बीच होने वाले मैच में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार WrestleMania 37 में ऐज के साथ भिड़ेगा।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में बिल्कुल सही की हैंडेनियल ब्रायन की मौजूदगी से नाखुश हैं WWE सुपरस्टार ऐज"You're better than this... But you're not better than me." 👀#SmackDown @EdgeRatedR @WWEDanielBryan pic.twitter.com/PUQKdgX4lf— WWE (@WWE) March 13, 2021भले ही ऐज को मौके का फायदा लेने वाला कहा जाता है, लेकिन फिलहाल स्पॉटलाइट हासिल करने की ब्रायन की कोशिश से वह नाखुश हैं। उन्होंने यह साफ किया है कि ब्रायन के Universal Championship पिक्चर में आने की कोशिश से वह इंप्रेस नहीं हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में ऐज ने ब्रायन के एक्शन पर बात की थी और कहा था कि वह उनसे बेहतर हैं।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीऐज WrestleMania में रोमन का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन चैंपियनशिप पिक्चर में ब्रायन के आ जाने से इस मैच पर खतरा मंडराने लगा है। Fastlane के बाद ही अब साफ हो सकेगा कि WrestleMania में ऐज का सामना किससे होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।