हाल ही में एक इंटरव्यू में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बडा़ खुलासा किया है। बॉबी लैश्ले ने कहा कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) के करीबी से उनके साथ मैच को लेकर बात की। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच की बातें लगातार अब बढ़ रही हैं। लैश्ले भी कई बार ब्रॉक लैसनर को मैच लड़ने के लिए चुनौती दे चुके हैं। हाल ही में लैश्ले WWE चैंपियन बने हैं और इसके बाद तो अफवाहों का दौर कुछ ज्यादा ही शुरू हो गया है।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदब्रॉक लैसनर को लेकर बॉबी लैश्ले का बड़ा बयानThe Wrap को हाल ही में बॉबी लैश्ले ने अपना इंटरव्यू दिया और ब्रॉक लैसनर को लेकर कई अहम बातों का खुलासा किया। ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, पिछले साल उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। लैसनर की वापसी की बातें अब कई रिपोर्ट्स में आ रही है और शायद वो इस महीने वापसी कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले ने कहा कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर के किसी बहुत करीबी आदमी से इस मैच के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,मैंने ब्रॉक लैसनर के बहुत ही करीबी इंसान से इस मैच के बारे में बात की। और उन्होंने कहा कि अभी इस चीज का टाइम नहीं है।मौजूदा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने इस बात का खुलासा भी कर दिया कि वो शख्स पॉल हेमन ही है जिनसे उन्होंने बात की।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीएक ही शख्स है जिनसे मैं ये कह सकता हूं वो पॉल हेमन है क्योंकि उऩके अलावा ब्रॉक लैसनर के साथ कोई बात नहीं कर सकता है। मैंने ब्रॉक लैसनर से इस बारे में बात नहीं की। मैं ब्रॉक लैसनर को ज्यादा नहीं जानता हूं।You and so many others paved the way for us to do what we do. Without The Great One, there might not be an All Mighty. https://t.co/b1WhKdtt0Q— Bobby Lashley (@fightbobby) March 4, 2021बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच का इंतजार सभी कर रहे हैं लेकिन लैश्ले ने जो बयान दिया है उससे लगता है कि ये मैच अभी नहीं होगा। प्रो रेसलिंग में सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है और हर कोई सुपरस्टार उनके साथ मुकाबला करना चाहता है। वहीं साल 2018 में वापसी के बाद बॉबी लैश्ले का करियर पहली बार शानदार चल रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।