ब्रॉक लैसनर WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के ड्रीम मैच के बारे में लगातार चर्चा चल रही है। हाल ही में ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) के साथ संभावित मैच को लेकर बॉबी लैश्ले ने पॉल हेमन(Paul Heyman) को संदेश भेजा हैं। बॉबी लैश्ले इस समय WWE चैंपियन हैं और लगातार वो लैसनर को लेकर बड़े बयान देते आए हैं।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीब्रॉक लैसनर को लेकर बॉबी लैश्ले ने दिया बयानTMZ को हाल ही में WWE चैेपियन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा कि उन्होंने अभी भी इस बात की उम्मीद नहीं खोई है कि उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। बॉबी लैश्ले ने ये भी कहा कि उन्होंने पॉल हेमन से कॉल करने के लिए कहा क्योंकि वो WWE चैंपियन भी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पॉल हेमन के लिए ब्रॉक लैसनर वापसी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE Champ Bobby Lashley Says He's Down To Fight Brock Lesnar & Wrestle Him Too!! https://t.co/fAC9HMGnMv— TMZ (@TMZ) March 15, 2021ब्रॉक लैसनर को WWE टीवी से गए लगभग एक साल होने वाला है। WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। बॉबी लैश्ले को अभी भी उम्मीद है कि उनका मुकाबला एक दिन ब्रॉक लैसनर के साथ जरूर होगा। ब्रॉक लैसनर इसके लिए पॉल हेमन से भी बात कर रहे हैं और हेमन ने कहा कि ये सही समय नहीं है। यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थापॉल हेमन इस समय रोमन रेंस के साथ ब्लू ब्रांड में काफी बिजी हैं। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस का इस समय बहुत बड़ा नाम है और पॉल हेमन जब से उनके साथ आए है तो और भी शानदार चीजें हो गई है। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लैसनर की वापसी WrestleMania 37 में नहीं होने वाली है। दरअसल बॉबी लैश्ले जब से चैंपियन बने हैं तब से सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी। फैंस उम्मीद लगा के बैठे हैं कि WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मुकाबला होगा। हालांकि फैंस को अब झटका लग गया है कि क्योंकि बॉबी लैश्ले का मुकाबला WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।