WWE ने अगले हफ्ते रॉ (Raw) के लिए एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। मौजूदा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मुकाबला एक बार फिर जेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ होगा। फैंस को अगले हफ्ते इन दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में Hell In A Cell मैच इन दोनों के बीच हुआ था। लैश्ले ने मैच के अंत में वुड्स की हालत खराब कर दी थी। MVP ने भी चतुराई इस मैच में अपनी दिखाई। अब एक बार फिर ये दोनों सुपरस्टार्स अगले हफ्ते टकराएंगे।ये भी पढ़ें:WWE को नहीं है जॉन सीना की जरूरत, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार का जबरदस्त लुक आया सामनेNEXT WEEK on #WWERaw@AustinCreedWins is out for payback in a huge rematch against the All Mighty #WWEChampion @fightbobby! pic.twitter.com/hVJAh6gi3Y— WWE (@WWE) June 29, 2021WWE ने अगले हफ्ते के लिए किया बड़ा ऐलानWWE Money In the Bank पीपीवी में बॉबी लैश्ले का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ होगा। इस मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। लैश्ले और वुड्स के बीच इसके बाद शानदार मैच भी हुआ था। वुड्स ने शुरूआत में लैश्ले की हालत खराब कर दी थी लेकिन अंत में वो हार गए। मैच के बाद MVP ने अंदर से ताला लगा दिया था और कोफी अपने दोस्त को नहीं बचा पाए। इसके बाद ये भी खबर आई थी कि कुछ समय के लिए वुड्स रिंग में नजर नहीं आएंगे।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania में खतरनाक मैच लड़ने की नहीं दी गई थी इजाजत, सुपरस्टार्स के हालिया रिलीज पर डिटेल्स"What @BrockLesnar did to you will look like child's play when the All Mighty is done..."🔥🔥🔥🔥🔥🔥#WWERaw pic.twitter.com/Dd9kdh49KD— WWE (@WWE) June 29, 2021ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?इस हफ्ते कोफी ने आकर जेवियर वुड्स की जमकर तारीफ की। कोफी ने ये भी कहा कि वो MITB में नए चैंपियन बनेंगे। ये सैगमेंट काफी शानदार रहा। कोफी ने इसके बाद MVP के ऊपर अटैक भी किया। WWE ने बाद में लैश्ले और वुड्स का मुकाबला अगले हफ्ते के लिए तय कर दिया।ये मैच काफी शानदार होगा और इसमें कुछ ना कुछ बवाल भी होगा। कोफी इस बार काफी सतर्क रहेंगे और MVP के ऊपर वो अटैक भी कर सकते हैं। वहीं हमेशा की तरह MVP अपने पार्टनर लैश्ले का साथ देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।