(नोट: WWE SummerSlam 2017 के अगले दिन हुए Raw और उसके आसपास हुई बातों के बारे में हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं। यह आर्टिकल कई पार्ट्स में होगा। आशा है कि आप जॉन सीना बनाम रोमन रेंस की इस लड़ाई के सफर को पसंद करेंगे।)WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच में इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में एक मैच होने की बात को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इसका सीधा अर्थ ये है कि कंपनी साल के अपने चार बड़े शोज में से एक को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएजॉन सीना और रोमन रेंस के बीच में एक लड़ाई इससे पहले 2017 में SummerSlam के अगले दिन वाले Raw में शुरू हुई थी। कर्ट एंगल इस बात का इशारा काफी समय से कर रहे थे कि एक बड़ा स्टार वापसी करने वाला है और वो स्टार जॉन सीना थे। इनके आते ही रोमन रेंस ने इनसे आमना सामना करने का मन बनाया। इसके बाद क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं।#5 WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने वापसी करके रोमन रेंस को चैलेंज कियाजॉन सीना ने वापसी करते हुए सबसे पहले तो फैंस को चौंका दिया लेकिन इन्होंने बिना कोई वक्त गवाएं उस समय कंपनी का नया चेहरा बनने का प्रयास कर रहे रोमन रेंस को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जॉन सीना के चैलेंज का जवाब देने में रोमन रेंस ने भी कोई देरी नहीं की और पल भर में ये दोनों एक दूसरे के सामने थे।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बतायारोमन रेंस और जॉन सीना के बीच में अभी बातचीत शुरू ही हुई थी कि तभी द मिज़ ने एंट्री की और वो इस बात से नाराज दिखाई दिए कि उनकी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप की जगह पर इन दोनों रेसलर्स को इतनी तव्वजो क्यों दी जा रही है। समोआ जो भी मिज़ के साथ खड़े दिखाई दिए लेकिन तभी मिज़ की इच्छानुसार इन्हें Raw में एक मेन इवेंट टैग टीम मैच में लड़ने का मौका मिल गया।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में होनी चाहिए#Johncena addresses the brooklyn crowd and their shenanigans after #raw he was very nice about it #rawbrooklyn #WWEBrooklyn pic.twitter.com/D00GkCJpjH— johanny (@Johannymota) August 22, 2017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।