Brock Lesnar: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है, जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के रूप में 2 तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैंlइससे पहले Royal Rumble 2022 में लैश्ले ने रोमन रेंस के इंटरफेरेंस के बाद लैसनर पर जीत हासिल कर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। रेंस के दखल के कारण फैंस को दोनों टैलेंटेड सुपरस्टार्स के बीच एक क्लीन मैच देखने को नहीं मिल सका, लेकिन लोगों का ये सपना Crown Jewel में पूरा होने वाला है।अब द अलमाइटी ने लैसनर को चेतावनी देते हुए कहा है कि:"ब्रॉक, ये प्रतिद्वंदी कल समाप्त हो जाएगी। मुझे कम आंकने की भूल करते रहो और मैं तुम्हें हराता रहूंगा।"Bobby Lashley@fightbobbyIt all ends tomorrow Brock. Keep taking me lightly, I’ll keep kicking your ass. #WWECrownJewel677108It all ends tomorrow Brock. Keep taking me lightly, I’ll keep kicking your ass. #WWECrownJewel https://t.co/KRWLcG10YJलैसनर ने एक हालिया Raw एपिसोड में वापसी कर द अलमाइटी पर अटैक कर दिया था, जिसके कारण उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना WWE यूएस टाइटल गंवाना पड़ा। उसी अटैकिंग सैगमेंट से दोनों सुपरस्टार्स की Crown Jewel की स्टोरीलाइन की नींव रखी गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैश्ले, द बीस्ट के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना पाते हैं या नहीं।WWE Crown Jewel में दूसरी बार वन-ऑन-वन मैच में भिड़ेंगे बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनरएक समय था जब प्रो रेसलिंग ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के वन-ऑन-वन मैच को किसी सपने के रूप में देखते थे। खासतौर पर इसलिए क्योंकि दोनों रेसलर्स MMA बैकग्राउंड से आते हैं और बहुत ताकतवर भी हैं।लैसनर ने 2004 में WWE छोड़ने के बाद UFC को जॉइन किया, जहां वो हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने। उन्होंने 2012 में कंपनी में वापसी की, लेकिन उस समय तक लैश्ले प्रो रेसलिंग छोड़ MMA करियर की शुरुआत कर चुके थे। वहीं जब 2018 में लैश्ले WWE में वापस आए, तभी से उनके लैसनर के साथ मैच की मांग तेज होने लगी थी।WWE@WWEOnly more days until @fightbobby and @BrockLesnar get their hands on each other at #WWECrownJewel1730241Only 2️⃣ more days until @fightbobby and @BrockLesnar get their hands on each other at #WWECrownJewel https://t.co/pgJ6Xve34Mजैसा कि हमने आपको बताया कि Royal Rumble 2022 में लैश्ले को लैसनर पर जीत मिली थी। वो Elimination Chamber में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा भी रहे, लेकिन फाइट के दौरान लैश्ले चोटिल होने के चलते बैकस्टेज वापस लौट गए थे, इसलिए उनका द बीस्ट से सामना हुआ ही नहीं।खैर अब Crown Jewel में वो दूसरी बार किसी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने होंगे, जहां उनके बीच एक क्लीन मैच देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैश्ले उस अटैक का बदला पूरा कर पाएंगे, जिसके कारण उन्हें यूएस टाइटल गंवाना पड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।