WWE दिग्गज The Undertaker को लेकर बॉलीवुड स्टार का बड़ा खुलासा, तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या कहा 

WWE
WWE दिग्गज को लेकर आई शानदार प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com & Instagram/@varundvn)

Varun Dhawan Shared Thoughts About The Undertaker: WWE में करीब तीन दशक तक द अंडरटेकर (The Undertaker) ने जबरदस्त काम कर अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया। रेसलिंग इंडस्ट्री में उनका बहुत बड़ा नाम है। बच्चे-बूढ़े सभी उनके फैन हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने खुलाया किया कि कई सालों तक टेकर को टीवी पर देखने के बाद उन्होंने रियल लाइफ में उनसे क्या सीखा। धवन ने दिग्गज के कसीदे गढ़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी।

Ad

वरुण धवन इस बार रणवीर अल्लाहबादिया के The Ranveer शो में दिखाई दिए। वहां पर उन्होंने WWE के साथ-साथ कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की। रेसलिंग के बहुत बड़े समर्थक धवन रहे हैं। उनसे द अंडरटेकर के बारे में विचार प्रकट करने के लिए कहा गया। धवन ने उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया। वरुण ने आगे बताया कि उन्होंने टेकर से रियल लाइफ में क्या सीखा। उन्होंने कहा,

वर्क नीति और बिजनेस की कुशलता। साथ ही साथ अपनी ही लेन में रहना और ईमानदारी से काम करना।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में द अंडरटेकर ने फैंस को चौंकाया था

WWE ने साल 2022 में द अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया था। फैंस कई बार उनके एक अंतिम मैच की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, ये अब मुमकिन नहीं है। टेकर खुद कह चुके हैं कि उनका काम रिंग में खत्म हो गया है। हां, वो बीच-बीच में कैमियो रोल WWE रिंग में निभा सकते हैं। WrestleMania XL के नाईट 2 में इस साल रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला था। मैच में जॉन सीना और द रॉक ने भी एंट्री की।

रॉक को धराशाई करने के लिए द अंडरटेकर रिंग में आए। उन्होंने द ग्रेट वन को शानदार चोकस्लैम लगाया। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस मुकाबले में टेकर भी देखने को मिलेंगे। फैंस उन्हें देखकर खुशी से उछल पड़े थे। कोडी रोड्स के चैंपियन बनने में उनका भी बहुत बड़ा रोल रहा था। खैर अब देखना होगा कि टेकर कब WWE रिंग में आकर अपने फैंस को सरप्राइज देते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications