The Undertaker on Not Wrestling Anymore: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हाल में माइटी डिमेट्रियस जॉनसन (Mighty' Demetrious Johnson) के साथ बातचीत में बताया कि वह अपने शरीर के कारण अब रेसलिंग नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका मन तो आज भी करता है।
द अंडरटेकर ने इस बातचीत में कहा कि चूंकि उनका शरीर उस स्तर पर परफॉर्म नहीं कर सकता था, तो इसलिए उन्होंने रिंग से दूरी बना ली। द अंडरटेकर WWE के साथ 30 सालों तक काम करते रहे और 2020 में इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था। टेकर ने कम रेसलिंग करने के लिए मन की बात करते हुए कहा,
"यह मेरे लिए अच्छा था, क्योंकि एक असली अंत के साथ मुझे बड़ी मुश्किल हुई थी। मेरा शरीर ही रेसलिंग नहीं करने का बड़ा कारण है। मैं अपने दिल और दिमाग से वहीं पर होना चाहता हूं। आप समझते हैं कि पिता के तौर पर शरीर का समय अपराजित होता है। मैं जानता हूं कि मैं उस लेवल की तरह से नहीं परफॉर्म कर पा रहा हूं, जैसा लोग मुझसे उम्मीद करते हैं। मैं खुद का ही एक किरदार नहीं बनना चाहता था।"
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने बताया कि उन्हें कब लगा कि उनका रिंग में समय पूरा हो गया है
द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स के साथ WrestleMania 36 में एक बोनयार्ड मैच लड़ा था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी। टेकर ने बताया कि इस मैच को फिल्म करते समय उन्हें यह महसूस हो गया था कि उनका रिंग में समय पूरा हो गया है। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा
"मैं जानता हूं, जब मैंने बोनयार्ड मैच 2020 में लड़ा था। मैं नहीं जानता कि सुबह के चार बज रहे थे। हम जब फिल्म कर रहे थे तो मैं खुद को कह रहा था कि भाई तुम्हारा समय हो चुका है। इस शरीर से जो भी काम लेना था वह तुम ले चुके हो।"
द अंडरटेकर WrestleMania 36 के बाद रिंग में मैच लड़ते हुए भले ना दिखाई दिए हों लेकिन वह WrestleMania XL के दौरान रिंग में जरूर दिखाई दिए थे।। इस दौरान उन्होंने द रॉक को चोकस्लैम हिट किया था। उनकी मदद के चलते रोमन रेंस को हराकर कोडी रोड्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे।