सबसे डरावने और जिंदा कीड़े-केंचुए खाने वाले रेसलर ने WWE में वापसी के संकेत दिए

Enter caption

WWE में अब बूगीमैन की वापसी हो सकती है। बूगीमैन का नाम सुनते ही WWE फैंस के शरीर में कंपन सी आ जाती है। जल्द ही वो ग्रैंड एंट्री रिंग में कर सकते हैं। साल 2005 में बूगीमैन ने WWE में डेब्यू किया था। बूगीमैन का WWE में सबसे अनोखा कैरेक्टर था। सभी उनसे काफी डरा करते थे। हाथों में बड़ी सी घड़ी और लकड़ी लेकर आने वाले बूगीमैन कभी भी कीड़े खाने लग जाते थे।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन प्रीव्यू: रोमन रेंस का बड़ा मैच होगा, साशा का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिलेगा

WWE दिग्गज की होगी वापसी

साल 2009 में बूगीमैन को WWE ने रिलीज कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद WWE में कई मौकों पर वो नजर आते रहते हैं। साल 2015 के रॉयल रंबल मैच में बूगीमैन ने सरप्राइज एंट्री ली थी। इसके अगले साल बाद WWE ने उन्हें लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट में साइन किया। साल 2019 में रॉ रीयूनियन में वो नजर आए थे। ड्रेक मेवरिक के साथ उनका सैगमेंट था। हाल ही में बूगीमैन ने ट्विटर पर WWE में अपनी वापसी को टीज कर दिया है। यानि की जल्द से जल्द अब उनकी रिंग में वापसी हो सकती है।

बूगीमैन का WWE में करियर बहुत ही शानदार रहा। अपने कैरेक्टर से तो उन्होंने सभी को डराया लेकिन रिंग में भी कई अच्छे मैच लड़े थे। इस समय मेन रोस्टर में जो सुपरस्टार परफॉर्म कर रहे हैं उनके साथ भी उनकी फ्यूड रही है। द फीन्ड ब्रे वायट के साथ उनकी काफी अच्छी फ्यूड रही थी।साल 2015 रॉयल रंबल मैच में ब्रे वायट ने ही बूगीमैन को एलिमिनेट किया था। द फीन्ड जब पहली बार नए कैरेक्टर में आए थे तो उन्होंने दिग्गजों को अपना निशाना बनाया था। बूगीमैन ने भी अपने शुरूआती करियर में यही काम किया था।

अब ये सोचने वाली बात है कि अगर बूगीमैन WWE में वापसी करते हैं तो इस समय के रोस्टर के साथ उन्हें कंपनी कैसे प्रयोग करेगी। वैसे बूगीमैन बहुत बार कह चुके हैं कि एक अंतिम रन उनका WWE में बचा हुआ है। और शायद वो पल जल्द ही आने वाला है। बूगीमैन 2005-07 के बीच स्मैकडाउन रोस्टर के काफी अहम हिस्सा थे। साल 2009 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। उसके बाद से ही बूगीमैन इंडीपेंडेंट प्रमोशंस के लिए काम करते रहे।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के कारण दूसरे सुपरस्टार्स को हुआ नुकसान, जॉन सीना के पुराने 'दुश्मन' की हुई वापसी, ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बयान