WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और उसके लिए अभी केवल 4 मुकाबले ही सामने आए हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। Smackdown के इस एपिसोड से भी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
कई बड़े मुकाबले सामने आ सकते हैं और स्टोरीलाइंस को अधिक दिलचस्प बनाया जा सकता है। इसलिए आइए एक नजर Smackdown के प्रीव्यू पर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया
एजे स्टाइल्स और सैमी जेन Smackdown में एक-दूसरे से भिड़ेंगे
सैमी जेन वापसी के बाद से ही Smackdown में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ हार्डी के लिए बड़ी मुश्किल बने हुए हैं। दूसरी ओर एजे स्टाइल्स भी इस टाइटल को अपना बताते हैं।
अब इस हफ्ते Smackdown में स्टाइल्स और जेन के बीच मैच लड़ा जाएगा, जिससे ये पता चल सकेगा कि इन दोनों में से कौन बेहतर है।
वहीं आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते जेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को पूरा नहीं होने दिया था। जिसके कारण बैकस्टेज भी हार्डी और जेन के बीच तगड़ी झड़प देखी गई। क्या WWE इस हफ्ते इस ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैच का रूप देने वाली है।
ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो Smackdown में इस हफ्ते देखने को मिल सकती हैं
'Moment of Bliss' में आएंगी निकी क्रॉस
इन दिनों एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर को समझ पाना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है। कभी वो निकी क्रॉस को अपनी दोस्त बनाकर गले लगाती हैं तो कभी फेटल-4-वे नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में उन्हें सिस्टर एबीगेल लगाती हैं।
अब इस हफ्ते Smackdown में 'Moment of Bliss' शो में क्रॉस, ब्लिस की मेहमान बनकर आने वाली हैं। निकी क्रॉस अपनी दोस्त को द फीन्ड से दूर ले जाना चाहती हैं और कई बार सैगमेंट्स में ऐसा देखा भी गया है, लेकिन पूर्व विमेंस चैंपियन पर फीन्ड का प्रभाव गहराता ही जा रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्रॉस अपनी दोस्त की मदद कर पाती हैं या फिर दोबारा से उन्हें ब्लिस के गुस्से का शिकार बनना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के खिलाफ कभी नहीं हारे