COVID-19 ने पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बहुत नुकसान पहुंचाया है जिसमें WWE भी शामिल हैं। पिछले करीब 5-6 महीनों में WWE ने खुद में कई बदलाव किए हैं। इसका एक कारण ये भी रहा कि कई बड़े सुपरस्टार्स ने कोरोनावायरस के चलते कुछ समय रिंग से दूर रहने का फैसला लिया था।
इसी का नतीजा है कि काफी संख्या में नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं। अपोलो क्रूज़ से लेकर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस साल सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारे
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने 2020 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया है।
बियांका ब्लेयर ने फरवरी में किया था WWE मेन रोस्टर डेब्यू
मौजूदा समय में WWE विमेंस डिविजन की सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक बियांका ब्लेयर ने रेसलमेनिया 36 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। जब उन्होंने ज़ेलिना वेगा के फैक्शन से द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को बचाया और उसके बाद से ही वो रॉ रोस्टर का हिस्सा बनी हुई हैं।
कुछ समय के लिए उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का साथ दिया और एक समय ऐसा भी प्रतीत होने लगा था कि वो ज़ेलिना वेगा के खिलाफ सिंगल्स स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाली हैं। लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक समय NXT की टॉप सुपरस्टार रहीं ब्लेयर के पास अब कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे ब्रॉक लैसनर की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है
मैट रिडल
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मैट रिडल मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं, इसका श्रेय उनके MMA बैकग्राउंड को जाता है। इसी साल जून के एक WWE स्मैकडाउन एपिसोड में रिडल ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।
खास बात ये है कि वो अभी तक जॉन मॉरिसन और शेमस जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को हरा चुके हैं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन उन्हें बड़ा पुश देना चाहते हैं, जो इस बात के संकेत हैं कि WWE मेन रोस्टर में उनका भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े ड्रीम मैच जो WWE में कभी देखने को नहीं मिले
शायना बैज़लर
2 बार की पूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर ने इसी साल फरवरी में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आते ही वो उस समय WWE रॉ विमेंस चैंपियन रहीं बैकी लिंच के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बनीं और उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज भी किया था लेकिन अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई हैं।
खैर फिलहाल वो नाया जैक्स की टैग टीम पार्टनर हैं और इन दोनों ने WWE पेबैक में बेली और साशा बैंक्स को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें हराकर रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन बन जाएंगे
कीथ ली
कीथ ली बिना कोई संदेह WWE के सबसे उभरते हुए स्टार रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने समरस्लैम 2020 से अगले रॉ के एपिसोड में नए थीम सॉन्ग और नया कॉस्ट्यूम पहनकर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।
रॉ में आते ही उन्होंने रैंडी ऑर्टन को चैलेंज किया और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के टाइटल के मुख्य कंटेंडर्स में से एक बन गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि ली को आने वाले महीनों में और कितनी सफलता मिल पाती है।