WWE में अबतक काफी सारे ड्रीम मैच देखने को मिल चुके हैं। WWE की रिंग में हल्क होगन vs आंद्रे द जायंट, द रॉक vs जॉन सीना आदि मैचों के लिए फैंस काफी ज्यादा डिमांड कर रहे थे और ये मैच काफी ज्यादा खास रहे थे। फैंस आज भी कई सारे बड़े ड्रीम मैचों को याद करते हैं।
WWE में ढेरों ड्रीम मैच देखने को मिले हैं लेकिन कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब कंपनी के हाथ से किसी कारण से बड़ा मैच निकल गया। WWE ने रिक फ्लेयर और रैंडी सैवेज के बीच 1988 में मैच देने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने गोल्डबर्ग और स्टीव ऑस्टिन के बीच भी जबरदस्त ड्रीम मैच बुक करने की इच्छा जताई लेकिन ये मैच कभी हुए ही नहीं।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE में नजर नहीं आएंगे
इसके अलावा भी कई ऐसे मौके आए हैं, जब WWE ने बड़े ड्रीम मैच प्लान किया थे लेकिन उनकी किस्मत खराब रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 ड्रीम मैचों के बारे में जो कभी भी WWE में देखने को नहीं मिले।
5- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs ब्रॉक लैसनर: WWE रेसलमेनिया 19
जून 2002 के दौरान स्टीव ऑस्टिन अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे और इस दौरान उन्हें Raw के एक एपिसोड के कहा गया कि उन्हें एक नए स्टार ब्रॉक लैसनर से मैच हारना है। ये चीज़ स्टीव को पसंद नहीं आयी और वो WWE छोड़कर चले गए।
एक साल बाद ऑस्टिन ने वापसी की और इस समय तक ब्रॉक लैसनर एक बड़ा नाम बन गए थे। यहां WWE के पास रेसलमेनिया 19 में ड्रीम मैच बुक करने का चांस था लेकिन उन्होंने दोनों स्टार्स को अलग-अलग स्टोरीलाइन में डाल दिया। इस वजह से कभी भी उनका आमना-सामना नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर ही रोमन रेंस को हराकर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे