"उनका WWE में 9 साल बाद वापसी करके Roman Reigns को हराना चमत्कार होगा" - दिग्गज ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को लेकर किया दावा 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने हाल ही में सीएम पंक (CM Punk) के 9 साल बाद WWE में वापसी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पंक का वापसी करके रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराना चमत्कार होगा। बता दें, WWE में एक्टिव कम्पटीटर के रूप में 9 साल बिताने के बाद सीएम पंक को साल 2014 में रिलीज कर दिया गया था।

Ad

इसके बाद पंक ने साल 2021 में AEW जॉइन करते हुए प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में वापसी की थी। उन्हें विवादों में फंसने के बाद सितंबर 2023 में AEW द्वारा भी रिलीज कर दिया गया था। पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन के अब WWE में वापसी होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं।

बुकर टी ने अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर सीएम पंक के WWE में वापसी करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का ऐतिहासिक टाइटल रन खत्म करने को लेकर बात की। उन्होंने कहा-

"अगर पंक वापसी करके रोमन को हराते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। मैं गंभीर हूं। ऐसा होना चमत्कार होगा क्योंकि..."
youtube-cover
Ad

बुकर टी ने आगे कहा-

"इस बिजनेस में लोगों का आप पर भरोसा होना जरूरी है। उस पोजिशन में लोगों का आप पर भरोसा जरूरी है। आपको लगता है कि WWE सीएम पंक पर भरोसा करती है? खुद से यह सवाल करें। यह बिजनेस भरोसे पर टिका हुआ है। सीएम पंक शायद खुद से वो सवाल पूछेंगे। WWE भी खुद से यह सवाल करेगी कि क्या हम उनपर भरोसा करते हैं? ट्रैक रिकॉर्ड को देखिए। हमें बस यह करना है।"

WWE में Roman Reigns को कौन हराएगा?

Ad

रोमन रेंस को WWE में वर्ल्ड चैंपियन के रूप में 1000 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और सभी जानना चाहते हैं कि कौन सा सुपरस्टार उनकी बादशाहत करेगा। दिग्गज विंस रूसो ने The Brand पॉडकास्ट पर इस बारे में बात की और उन्होंने कहा-

"मैं रोमन रेंस को टाइटल हारने के लिए कैसे बुक करूंगा? मैं आपसे ईमानदारी से कहूंगा। रोमन जिसके हाथों भी टाइटल हारने वाले हैं वो इस वक्त कंपनी में मौजूद नहीं है। मेरी थ्योरी यह है कि आप टाइटल उस सुपरस्टार को देते हैं जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। कोई भी रोमन से ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। इसलिए उन्हें हराने वाला शख्स वहां नहीं है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications