CM Punk: WWE में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की वापसी पर अभी भी चर्चा चल रही है। हाल ही में दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने उनकी वापसी पर एक अहम अपडेट दिया है।
AEW ने जब से सीएम पंक को निकालने का ऐलान किया था तब से सभी फैंस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के स्टैम फोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी की संभावना जता रहे हैं। 44 साल के पंक ने WWE में काफी जबरदस्त काम किया था। उन्होंने साल 2005 से 2014 तक WWE में काम किया था। इस दौरान उन्होंने कंपनी के लगभग सभी बड़े मुकामों को छुआ था। पंक ने कंपनी के कई महान दिग्गजों के साथ रिंग को शेयर किया है।
Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड में रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने सीएम पंक की वापसी पर एक पॉजिटिव अपडेट देते हुए कहा कि पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन के फिर से कंपनी में आने की इच्छा के बाद दोनों तरफ से बातचीत जारी है। डेव ने आगे कहा कि नवंबर में होने जा रहे Survivor Series में पंक अपने होम क्राउड शिकागो के सामने WWE में दिख सकते हैं। उन्होंने कहा,
"अगर सीएम पंक के बारे में बात करें तो उनकी WWE में वापसी को लेकर लगातार बातचीत जारी है। यह अफवाह आई थी कि ऐसा होने जा रहा है। WWE के अंदर मौजूद सोर्स ने बताया है कि अभी कोई भी डील साइन नहीं हुई है। पंक की वापसी की इच्छा जाहिर करने के बाद दोनों तरफ से बातचीत शुरू हुई थी। अगर सब कुछ सही रहता है तो Survivor Series में पंक की वापसी सभी को चौंका भी सकती है।"
इस साल की शुरुआत में CM Punk WWE बैकस्टेज मौजूद थे
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक ने साल 2014 में WWE को खराब संबंधों के साथ छोड़ दिया था। PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया था कि इस साल की शुरुआत में पंक WWE बैकस्टेज मौजूद थे। वहां उन्होंने ट्रिपल एच और कुछ अन्य स्टार्स से मुलाकात की थी। बता दें कि उस समय पंक AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। अब देखना होगा कि पंक फिर से कब दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करते हैं।