WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने कहा कि प्रो रेसलिंग में मौजूदा समय में रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे शानदार हैं। बुकर टी के अनुसार रोमन रेंस के सामने रिंग में इस समय जो भी आएगा वो उन्हें धराशाई कर देंगे। Rasslin' with Brandon F. Walker पॉडकास्ट को हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां रोमन रेंस को लेकर बड़ी बातें कही। बुकर ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि पिछले तीन साल से इस बिजनेस में रोमन रेंस ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया।रोमन रेेंस को लेकर WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयानपिछले साल WWE में वापसी कर रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था। हील टर्न लेने के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम की। अभी तक कई दिग्गजों के खिलाफ रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप शानदार अंदाज में डिफेंड की। रोमन रेंस की परफॉर्मेंस से बुकर टी काफी खुश नजर आए।यह भी पढ़ें: WWE पर लगाए गए गंभीर आरोप, शील्ड का पूर्व सदस्य बना पिता, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक?पिछले तीन सालों में देखा जाए तो रोमन रेंस इस बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट नजर आए। रोमन रेंस ने हाई लेवल पर जाकर परफॉर्म किया और अभी तक सभी मैच उनके शानदार रहे। इस समय अलग लेवल पर रोमन रेंस काम कर रहे हैं। एक प्रोफेशनल रेसलर को जो चाहिए होता है वो सभी चीजें रेंस के पास है। फैंस जो चाहते हैं रेंस कुछ वैसा ही कर रहे हैं। WWE में इस समय रोमन रेंस नंबर वन सुपरस्टार है। सबसे बड़ी बात अगर रिंग में इस समय कोई भी उनके खिलाफ आएगा तो वो उनका बुरा हाल कर देंगे।यह भी पढ़ें:WWE में पहली बार जॉन सीना ने अपनी तुलना रोमन रेंस के साथ की, SummerSlam से पहले किया किया बड़ा खुलासारोमन रेंस ने अभी तक सिजेरो, ऐज, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस और जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। सभी मैचों में रोमन रेंस अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी नजर आए। SummerSlam में रोमन रेंस का मुकाबला जॉन सीना के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही है। सीना के साथ अगर रोमन रेंस का मैच होगा तो इससे उन्हें बहुत फायदा फ्यूचर में होगा।यह भी पढ़ें:2 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Hell in a Cell पीपीवी में वापसी होनी चाहिए और 2 जिनकी नहीं होनी चाहिए#UniversalTitle in the air. Company on my back. Light work for The Head of the Table.#AcknowledgeMe #AndStill#WMBacklash May 16th at 7pm ETLIVE on @peacockTV pic.twitter.com/gDguvpa1CK— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 15, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!