WWE हॉल ऑफ फेमर (Hall of Famer) बुकर टी (Booker T) ने बताया कि कब अंडरटेकर को WWE हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) का सम्मान मिलेगा। WWE दिग्गज ने कहा कि अंडरटेकर (Undertaker) को अगले साल WWE का सबसे बड़ा सम्मान दिया जाएगा।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को लेकर WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने किया चौंकाने वाला खुलासाअंडरटेकर ने पिछले साल WWE WrestleMania के बाद संन्यास ले लिया था। पिछले साल एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ा था। उस मैच के बाद अंडरटेकर ने रिंग में मैच नहीं लड़ा है और फिर रिंग में दस्तक नहीं दी। बुकर टी से पूछा गया है कि WWE अंडरटेकर को कब Hall of Fame में शामिल करने वाली है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा 2 साल पहले हील बनने के लिए तैयार नहीं होने का कारण सामने आयाबुकर टी ने कहा कि WWE शायद उन्हें अगले साल Hall of Fame में शामिल करें । अगले साल WWE WrestleMania 38 डैलास में होने वाली है और वो अंडरटकेर की हॉम स्टेट है।अंडरटेकर रिटायर हो गए हैं और उन्हें बहुत जल्द इस सम्मान से नवाजा जाएगा। मुझे लगाता है कि उनके लिए ये साल नहीं बल्कि अगले साल सब सही रहेगा क्योंकि ग्रैंड स्टेज उनके हॉम टाउन में होने वाला है। वहां पर सम्मान देना सही रहेगा और पूरा स्टेडियम स्लॉड आउट होगा।WWE 2021 Hall of Fame के लिए कई सारे दिग्गजों के नामों का ऐलान हो गया हैJust when we thought the @WWE Hall of Fame Ceremony couldn’t get any sweeter ...Congratulations, E!Looking forward to a helluva Tuesday night in Tampa! pic.twitter.com/PjhOOuBy9g— nWo 25th Anniversary (@nWo25th) March 18, 2021WWE Hall of Fame 2020 और 2021 का कार्यक्रम एक साथ 6 अप्रैल 2021 को होने वाला है। JBL , द बैला ट्विंस, NWO ये सब साल 2020 के Hall of Famer हैं जबकि इस साल द ग्रेट खली, मोली होली, एरिक बिशफ और केन को 2021 का सम्मान दिया जाना है। यह भी पढ़ें: WWE से रिलीज किए जाने के बाद फेमस सुपरस्टार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, ट्रिपल एच और पॉल हेमन का किया जिक्रWhat an incredible moment on #WWETheBump!@undertaker informed @KaneWWE that the Big Red Machine will be inducted into the #WWEHOF Class of 2021! pic.twitter.com/ysclp3voAQ— WWE’s The Bump (@WWETheBump) March 24, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।