हाल ही में WWE से रिलीज किए जाने के बाद एंड्राडे (Andrade) ने पहली बार कोई ट्वीट किया है। एंड्राडे ने खुद को रिलीज किए जाने की मांग की थी जिसे शुरुआत में स्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि, अब उनकी इच्छा पूरी कर दी गई है और रिलीज होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।यह भी पढ़ें: WWE Fastlane में 34 साल के फेमस सुपरस्टार को मिला बड़ा धोखा, दो सुपरस्टार्स ने बुरी तरह पीटाएंड्राडे ने अपने ट्वीट में ट्रिपल एच, पॉल हेमन और विलियम रीगल को धन्यवाद कहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने साथ काम किए हुए सुपरस्टार्स और WWE यूनिवर्स को भी धन्यवाद कहा है।I want to thank @TripleH , @HeymanHustle and @RealKingRegal for all these years and great support that they gave me all these years also to the fans who were always supporting me, a big hug to all the talent and workers who always behaved kindly to me. 👊🏼🙏🏼— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) March 22, 2021यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को लेकर WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने किया चौंकाने वाला खुलासाWWE ने पिछले पांच महीनों से नहीं किया था एंड्राडे का इस्तेमालHappy live, happy wife!!! Y no estoy triste!! Súper feliz. 👊🏼👊🏼👊🏼 pic.twitter.com/RPVLoCNoLx— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) March 22, 2021एंड्राडे को आखिरी बार WWE टीवी में पिछले साल अक्टूबर में देखा गया था। एंजेल गार्जा के खिलाफ मैच हारने के थोड़ी ही देर बाद द फीन्ड ने उन पर हमला किया था। रिंग में लड़ने के लिहाज से यह उनके लिए आखिरी सेगमेंट रहा और फैंस को दोबारा उन्हें रिंग में लड़ता देखने का मौका नहीं मिला।WWE से खुद को रिलीज किए जाने की एंड्राडे की मांग को पहले तो ठुकरा दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में WWE ने अपने निर्णय को बदला है। एंड्राडे ने भी रिपोर्ट्स को सही बताया था।यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार के WWE के साथ फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया"अफवाहें सही हैं और मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है, लेकिन मैं अपने सपनों को सच करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में मुझे इतना सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद।"एंड्राडे ने फाइनली WWE छोड़ दी है और अब उनके फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें किसी बड़ी कंपनी द्वारा साइन किया जाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।