WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 के प्री शो में रेट्रीब्यूशन (RETRIBUTION) ने अपने लीडर मुस्तफा अली (Mustafa Ali) पर ही हमला कर दिया। प्री शो में अली ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल (Riddle) को चैलेंज किया था और रेट्रीब्यूशन भी रिंग के पास मौजूद थे। मैच में रिडल ने जीत हासिल की और अपना रिटेन किया।यह भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और 'दूसरे' ब्रॉक लैसनर के बीच संभावित मैच को लेकर पॉल हेमन ने दिया चौंकाने वाला बयानWatch and learn, #RETRIBUTION.@AliWWE challenges @SuperKingOfBros for the #USTitle RIGHT NOW LIVE on #WWEFastlane Kickoff!Stream on @PeacockTV: https://t.co/FfEMpIj6Du pic.twitter.com/7vmnjay7LE— WWE (@WWE) March 21, 2021मैच के बाद अली ने रेट्रीब्यूशन के सदस्यों पर चिल्लाना शुरु कर दिया और उन्हें अपनी हार का जिम्मेदार बताने लगे। रेकनिंग और स्लेपजैक इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे और इसी कारण वे वहां से चले गए।यह भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराअली चिल्ला रहे थे कि उन्हें उनकी जरूरत नहीं है और फिर उन्होंने टी-बार को भी निशाने पर लिया। बुरी तरह गुस्से में मेस ने अली का गला पकड़ा और टी-बार ने भी उनका साथ देते हुए अली को डबल चोकस्लैम दे मारा।HIGH JUSTICE for @AliWWE.Now THIS is what you call #RETRIBUTION!#WWEFastlane pic.twitter.com/Lex6q65khP— WWE (@WWE) March 21, 2021यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थाक्या यह WWE में रेट्रीब्यूशन का अंत है?रेट्रीब्यूशनWWE लगातार कुछ समय से रेट्रीब्यूशन और उसके सदस्यों के बीच मतभेद दिखा रही है। टी-बार और मेस द्वारा अली पर हमला करने और स्लेपजैक तथा रेकनिंग के वहां से चले जाने के बाद लोग सोचने लगे हैं कि क्या यह रेट्रीब्यूशन का अंत है। इस बात की भी संभावना है कि उन्हें कोई नया लीडर मिल जाए और उनका यह फैक्शन चलता रहे।अली के लिए तो अब यह फैक्शन लगभग समाप्त ही हो गया है और अब इस बात की उम्मीद है कि वह WrestleMania 37 के बाद ही अब दोबारा WWE टीवी में वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।