WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 के प्री शो में रेट्रीब्यूशन (RETRIBUTION) ने अपने लीडर मुस्तफा अली (Mustafa Ali) पर ही हमला कर दिया। प्री शो में अली ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल (Riddle) को चैलेंज किया था और रेट्रीब्यूशन भी रिंग के पास मौजूद थे। मैच में रिडल ने जीत हासिल की और अपना रिटेन किया।
यह भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और 'दूसरे' ब्रॉक लैसनर के बीच संभावित मैच को लेकर पॉल हेमन ने दिया चौंकाने वाला बयान
मैच के बाद अली ने रेट्रीब्यूशन के सदस्यों पर चिल्लाना शुरु कर दिया और उन्हें अपनी हार का जिम्मेदार बताने लगे। रेकनिंग और स्लेपजैक इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे और इसी कारण वे वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमरा
अली चिल्ला रहे थे कि उन्हें उनकी जरूरत नहीं है और फिर उन्होंने टी-बार को भी निशाने पर लिया। बुरी तरह गुस्से में मेस ने अली का गला पकड़ा और टी-बार ने भी उनका साथ देते हुए अली को डबल चोकस्लैम दे मारा।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था
क्या यह WWE में रेट्रीब्यूशन का अंत है?
WWE लगातार कुछ समय से रेट्रीब्यूशन और उसके सदस्यों के बीच मतभेद दिखा रही है। टी-बार और मेस द्वारा अली पर हमला करने और स्लेपजैक तथा रेकनिंग के वहां से चले जाने के बाद लोग सोचने लगे हैं कि क्या यह रेट्रीब्यूशन का अंत है। इस बात की भी संभावना है कि उन्हें कोई नया लीडर मिल जाए और उनका यह फैक्शन चलता रहे।
अली के लिए तो अब यह फैक्शन लगभग समाप्त ही हो गया है और अब इस बात की उम्मीद है कि वह WrestleMania 37 के बाद ही अब दोबारा WWE टीवी में वापसी करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।