WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमरा

फास्टलेन(Fastlane)
फास्टलेन(Fastlane)

फास्टलेन(Fastlane) में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और शेमस(Sheamus) का शानदार नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला। WWE फैंस को एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार मैच दिया। ये मैच काफी लंबा चला और अंत में WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने बड़ी जीत हासिल कर दी। शेमस और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अब खत्म हो गई है, वहीं अब ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के लिए पूरी तरह तैयार हो गए है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE SmackDown में मचाई तबाही, अपने दुश्मनों को खतरनाक स्पीयर देते हुए किया धराशाई

WWE Fastlane में हुआ जबरदस्त मैच

दरअसल शुरूआत से ही इन दोनों WWE सुपरस्टार्स ने मैच काफी तगड़ा लड़ा और एक दूसरे पर खूब हमला किया। दोनों ने एक दूसरे पर कैंडो स्टिक से जमकर हमला किया। यहां तक की दोनों एक दूसरे को मारते-मारते ठंडरडोम तक पहुंच गए थे। वहां पर मैकइंटायर ने शेमस को एलईडी में मार दिया जिससे शेमस को करंट भी लग गया था।

ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है

दो बार मैकइंटायर और शेमस का मुकाबला Raw में हो चुका था और इस बार भी कुछ ऐसा ही शानदार मैच यहां पर दोनों ने लड़ा। दोनों ने एक दूसरे पर इतना हमला किया कि अंत में थक गए थे और काफी बुरी हालत हो गई थी। मैच के अंत में शेमस की हालत और भी बुरी हो गई थी। इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया। मैकइंटायर ने पहले उन्हें डीडीटी दिया और इसके बाद क्लेमोर किक मारकर ये मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

शेमस और मैकइंटायर पिछले बीस साल से दोस्त हैं लेकिन कुछ महीने पहले शेमस ने ही इस दोस्ती में दरार डाल दी थी। इसके बाद दोनों की राइवलरी बहुत ही शानदार रही और काफी अच्छे मैच दिए। Fastlane में फैंस को एक और अच्छे मैच की उम्मीद थी और दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। मैच के अंत में मैकइंटायर थोड़ा भावुक भी शेमस को देखकर नजर आए लेकिन मैच का अंत भी शानदार तरीके से ही हुआ। अब ड्रू मैकइंटायर का सामना बॉबी लैश्ले के साथ होगा और दोनों का बिल्डअप अब Raw में शानदार अंदाज में फैंस को देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links