WWE में Roman Reigns के परिवार के सदस्य की जल्द होगी एंट्री? दिग्गज ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी

Ujjaval
क्या रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर WWE में आएंगे? (Photo: WWE.com)
क्या रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर WWE में आएंगे? (Photo: WWE.com)

Booker T Willing Take Zilla Fatu to WWE: WWE में इस समय ब्लडलाइन (Bloodline) का जलवा देखने को मिल रहा है और इसकी कहानी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रही है। रोमन रेंस, द उसोज़ समेत कई बड़े नाम सालों से अनोआ'ई परिवार का नेतृत्व कर रहे हैं। कुछ समय पहले अन्य रेसलर्स भी ब्लडलाइन का हिस्सा बने और अभी लगातार टीवी पर नज़र आते हैं। इसी बीच ज़िला फाटू (Zilla Fatu) के WWE में आने को लेकर काफी हाइप है।

Ad

ज़िला फाटू असल में WWE दिग्गज उमागा के बेटे हैं और अभी सिर्फ 25 साल के हैं। इंडिपेंडेंट सर्किट पर वो बवाल कर रहे हैं। वो बुकर टी के प्रमोशन Reality of Wrestling में काम कर चुके हैं। अब बुकर ने अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर ज़िला की जमकर तारीफ की और बताया कि वो उन्हें WWE में लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने फाटू को WWE में लाने की जिम्मेदारी ली और कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि मैं ज़िला फाटू को अपने साथ नहीं लाना चाहूंगा क्योंकि उनके पास जिस तरह का टैलेंट है, वो अलग लेवल पर है। मुझे लगता है कि ज़िला फाटू WWE के लिए बने हैं। उनके लिए वहां अपने परिवार के साथ जाना सही है। मुझे सही में ऐसा लगता है। इस बिजनेस में एक चीज जरूर है कि आपको कुछ लोगों की जरूरत लगती है, जो आपका ध्यान रखते हो क्योंकि जब आप जवान रहते हैं, तो गलतियां करते हैं। अगर हर कोई आपके खिलाफ हो जाएगा, तो फिर इसका अर्थ नहीं है। मुझे लगता है कि इस व्यक्ति (ज़िला फाटू) में काफी टैलेंट है। क्या उन्होंने कुछ गलतियां की हैं? जरूर! हालांकि, हम सभी गलतियां करते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं उन्हें WWE में लेकर आऊं और यह सिर्फ उनके परिवार के कारण नहीं है।"

youtube-cover
Ad

ज़िला फाटू WWE दिग्गज रोमन रेंस को मानते हैं अपना ट्राइबल चीफ?

Bad Blood से पहले की एक वीडियो सामने आई थी और इसमें ज़िला फाटू से सवाल किया गया था कि वो सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल चीफ मानते हैं, या नहीं। इसपर फाटू ने जवाब दिया था कि वो ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक तरह से संकेत दिए हैं कि रोमन रेंस असल में उनके ट्राइबल चीफ हैं। देखना होगा कि अगर फाटू WWE में आते हैं, तो किसके साथ जुड़ते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications