WWE Raw, 12 नवंबर 2018: शो में हुई 3 बड़ी गलतियां  

It was another botchy episode of Raw

इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ, सर्वाइवर सीरीज से पहले का रॉ का आखिरी एपिसोड था और इसका मतलब रॉ स्मैकडाउन के बीच टेंशन बढ़ने वाली थी। स्टैफनी मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर दोनों ने कंपनी के फ्लैगशिप शो में अपनी वापसी की और शो की कमिश्नर ने अपनी पूरी कोशिश की कि लॉस एंजलिस में टीम रॉ की ही जीत हो।

Ad

हालांकि, सर्वाइवर सीरीज में समय एक हफ्ते से कम है और इस कारण सुपरस्टार थोड़े प्रेशर में थे और इस कारण उनसे कुछ गलतियां हो गईं जिसकी उम्मीद WWE यूनिवर्स ने नहीं की होगी।

आइये जानें ऐसी तीन बड़ी गलतियां, जो मंडे नाइट रॉ में देखने को मिली।

#3 ओपनिंग सैगमेंट

This week's opening segment was somewhat underwhelming

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में टैग डिवीजन शो को शुरू करते हुए नजर आए। हालांकि, इनके बीच मैच नहीं हो सका क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर सभी को रिंग से बाहर फेंक दिया था।

Ad

उसके बाद स्ट्रोमैन ने रिंग से बाहर निकलकर कर्टिस एक्सल पर हमला करने की कोशिश की लेकिन यह मूव ठीक तरह से नहीं हुआ और वह गिरते-गिरते बचे। इसके बाद स्टैफनी मैकमैहन को आकर स्ट्रोमैन को रोकना पड़ा और इसके बाद रोंडा राउजी भी आईं और आते ही उनका सामना रॉ की कमिश्नर के साथ हुआ।

इन दोनों के बीच ज्यादा कुछ नहीं हुआ और फिर रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर ने रिंग में कदम रखा और रोंडा को शांत करने की कोशिश की और कॉर्बिन ने उनके कंधे पर हाथ रख दिया था और यह बात रोंडा को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

उसके बाद रोंडा ने कॉर्बिन को जूडो थ्रो दे दिया जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि कॉर्बिन तैयार नहीं थे। यह मूव देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगा और इसके कुछ समय के बाद ही कॉर्बिन फिर से नॉर्मल हो गए और ऐसी एक्टिंग की कि उन्हें कुछ हुआ ही नहीं था।

Ad

WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#2 रूबी रायट

It was a rough week for The Riott Squad

पिछले कुछ हफ्तों से द रायट स्क्वॉड और नटालिया के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते नटालिया को रोना तक आ गया था, जब रूबी रायट ने उनके पिता के चश्मे को तोड़ दिया था। इस हफ्ते रूबी ने एक प्रोमो दिया जहां पर वह ऐसा कहते हुए दिखीं कि उन्होंने जो कुछ भी किया है वो एकदम सही है। उसके बाद उन्होंने नटालिया के पिता का मज़ाक उड़ाना शुरू किया।

Ad

इसके बाद नटालिया आती हैं और द रायट स्क्वॉड पर अकेले हमला करने लगती हैं। उसके बाद साराह लोगन ने पूर्व विमेंस चैंपियन को उठाकर उन्हें 'हार्ट अटैक' मूव देती हैं लेकिन रूबी की टाइमिंग काफी खराब निकलती है।

उन्होंने नटालिया पर जितनी तेजी से हमला किया, उससे तो उन्हें जरा भी नुकसान नहीं पहुँचता और इन सब को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि पूर्व NXT सुपरस्टार के लिए ये हफ्ता काफी खराब गया।

Ad

#1 शो का आखिरी सैगमेंट

The ending to Raw was very botchy as the women from SmackDown and Raw battled it out

सर्वाइवर सीरीज में हमें दोनों ब्रैंड के बीच दुश्मनी देखने को मिलती है लेकिन इस हफ्ते की रॉ में काफी चौंकाने वाली चीजें हुई। शो के अंत में स्मैकडाउन की महिला रैसलर्स ने आकर मंडे नाइट रॉ की महिला रैसलरों पर हमला किया। हर तरफ लड़ाई दिख रही थी और इन सभी के बीच बैकी लिंच के चेहरे से खून निकलने लगा। उसके बाद रोंडा राउजी ने रिंग में अपनी वापसी की और अपने हाथ को चोटिल दिखाने के चलते उन्होंने कुछ खराब क्लॉथलाइन दिए।

Ad

पेटन रॉयस पर भी उन्होंने हमला किया लेकिन यह मूव देखने में काफी अजीब लग रहा था। सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ का यह आखिरी एपिसोड था और ऐसे में हमें शो में काफी गलतियां होते हुए नजर आईं। इस एपिसोड से स्मैकडाउन के लिए फैंस उत्सुक तो हो गए लेकिन ये एपिसोड इतना अच्छा भी नहीं था।

लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications