एलेक्सा ब्लिस पर हमला करने के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन की पहली प्रतिक्रिया

Enter caption

WWE यूनिवर्सल चैंंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में धमाकेदार वापसी की और सभी को चौंका दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बार WWE स्मैकडाउन में द फीन्ड के साथ ही माइंडगेम खेला। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। और उन्होंने एलेक्सा ब्लिस पर हमला किया। WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलेक्सा ब्लिस को हवा में उठाया और नीचे पटक दिया था। अब इस बात को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट भी किया है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी गुप्त ये ट्वीट किया है। फैंस अब ये सोच रहे हैं कि आखिर इस ट्वीट का क्या मतलब है। वैसे भी स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस इस स्टोरीलाइन में हैं तो किसी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है।

WWE स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की और उन्होंने रिंग में आकर द फीन्ड को बुलाया। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में इस बार नजर आ रहे थे। लगातार इसके बाद द फीन्ड को स्ट्रोमैन ने धमकी दी। फीन्ड तो नहीं आए लेकिन एलेक्सा ब्लिस रिंग में पहुंच गईं। एलेक्सा ब्लिस ने इसके बाद कहा कि स्ट्रोमैन को उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता ये वो यकीन नहीं कर पा रही हैं। स्ट्रोमैन ने साफ-साफ कर दिया कि एलेक्सा उनका इस्तेमाल कर रही हैं। इसके बाद करीब दस थप्पड़ एलेक्सा ब्लिस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मार दिए। स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर एलेक्सा को उठाकर पटक दिया।

कुछ देर बाद द फीन्ड रिंग में आ गए। लेकिन स्ट्रोमैन वहां से गायब हो गए थे। स्ट्रोमैन इसके बाद स्क्रीन पर नजर आए और वो द फीन्ड को देखकर हंस रहे हैं। हर बार फीन्ड माइंडगेम खेलते हैं लेकिन इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ये काम किया। अब ये स्टोरीलाइन और भी खास हो गई है। 23 अगस्त को समरस्लैम में इन दोनों का मैच होने वाला है। और वहां पर एलेक्सा ब्लिस का शानदार रोल रहने वाला है।

एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी ने पहले साथ में अच्छा काम किया है। सभी को लगा था कि इस बार स्ट्रोमैन आकर एलेक्सा से बात करेंगे और उनका साथ देंगे। लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें ही पटक दिया। स्ट्रोमैन ने जो अभी ट्वीट किया है वो भी समझ से परे हैं। अब अगले हफ्ते इस बात का खुलासा हो सकता है कि आखिर समरस्लैम में क्या होने वाला है। कोई नई शर्त भी इनके मैच में वहां जुड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 14 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

Quick Links