WWE ने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत शानदार तरीके से की वहीं अंत भी काफी अनोखा रहा। कुछ समय पहले तक SmackDown के एपिसोड ज्यादा रोचक नहीं रहते थे और इस वजह से फैंस को शो में ज्यादा रुचि नहीं रहती थी। इस हफ्ते ऐसा नहीं हुआ, WWE ने पूरे एपिसोड में फैंस को अपने साथ बनाए रखने की कोशिश की।
SmackDown अब एक सही दिशा की ओर जा रहा है और बढ़िया काम कर रहा है। एक अच्छा शो देने के बावजूद WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कुछ जगह निराश किया। हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी और खराब चीज़ें होती है, उसी तरह SmackDown के एपिसोड में भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें रही।
1- अच्छी बात: SmackDown में रेट्रीब्यूशन का आतंक
SmackDown के एपिसोड की शुरुआत ही रेट्रीब्यूशन के साथ हुई थी जहां उन्होंने बिग ई और जॉन मॉरिसन पर बुरी तरह हमला किया था। लग रहा था कि अब अटैक रुक जाएगा।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 14 अगस्त, 2020
इसके बावजूद मिस्ट्री टीम का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने WWE की चीज़ों को तबाह किया। साथ ही रेफरी, WWE स्टाफ और इंटरव्यूअर पर भी हमला किया। इन सब चीज़ों ने शो का मजा काफी हद तक बढ़ा दिया।
1- अच्छी/बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड का एंगल
WWE ने पिछले कुछ समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की बढ़िया स्टोरीलाइन को और भी ज्यादा देखने योग्य बना दिया है। ब्लिस के जुड़ने से फ्यूड और भी ज्यादा रोमांचक बन गयी है।
इसके बावजूद WWE ने ब्रॉन और फीन्ड के अंतिम सैगमेंट को ज्यादा लंबा खींचा। इसके साथ ही स्ट्रोमैन का ब्लिस को उठाकर पटकना भी अजीब था। इस सैगमेंट में जितनी अच्छी चीज़ें थी, उतनी ही बुरी चीज़ें भी थी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने फिर मचाई तबाही