WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो एक्शन से भरपूर रहा और इसमें काफी कुछ देखने को मिला। शो की शुरुआत बिग ई और जॉन मॉरिसन के बीच सिंगल्स मैच के साथ होनी थी, लेकिन द रेट्रीब्यूशन के कारण यह मैच शुरू ही नहीं हो पाया। SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रिपल ब्रैंड बैटल रॉयल देखने को मिला।
इसके अलावा SmackDown के एपिसोड में दो दुश्मनों के बीच समरस्लैम में एक अनोखे मैच का ऐलान किया गया। एलेक्सा ब्लिस ने पिछले दो हफ्ते से फीन्ड के साथ हो रहे उनके सैगमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। SmackDown में पूर्व चैंपियन ने लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी करते हुए अपने पार्टनर को फायदा पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने फिर मचाई तबाही
मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन नए अंदाज में नजर आए और उनको थप्पड़ भी जड़े गए। इसके अलावा फीन्ड के साथ अपना माइंड-गेम्स भी खेले।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) बिग और जॉन मॉरिसन के बीच हुए मैच शुरू नहीं हो पाया। मैच के शुरू होने से पहले ही द रेट्रीब्यूशन ने फिर से SmackDown में तबाही मचाते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के ऊपर जबरदस्त अटैक कर दिया। कमेंटेटर्स को एक बार फिर रिंगसाइड एऱिया से भागना पड़ा, रेट्रीब्यूशन के जाने के बाद मिज ने आकर अपने पार्टनर को चैक भी किया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 14 अगस्त, 2020