SmackDown में पिछले हफ्ते द रेट्रीब्यूशन में अपना डेब्यू करते हुए बुरी तरह से तहलका मचाया था और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में उनके द्वारा मचाई गई तबाही जारी रही और इस हफ्ते उन्होंने तोड़-फोड़ करने के अलावा सुपरस्टार्स समेत रेफरी और ऑफिशियल्स के ऊपर जबरदस्त अटैक भी किया।HERE WE GO AGAIN!RETRIBUTION is here on #SmackDown! pic.twitter.com/souBwqHYxe— WWE (@WWE) August 15, 2020इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत बिग ई और जॉन मॉरिसन के बीच मैच के साथ होनी थी और दोनों सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद भी थे। हालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले द रेट्रीब्यूशन ने एंट्री कर ली और एक बार फिर दोनों कमेंटेटर्स (कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल) को वहां से भागना पड़ा। जॉन मॉरिसन और बिग ई ने रेट्रीब्यूशन से फाइट करने का प्रयास किया, लेकिन नंबर्स गेम के आगे दोनों बुरी तरह फेल हुए।पिछले हफ्ते तो द रेट्रीब्यूशन में सिर्फ 5 मेंबर्स ही नजर आए थे, लेकिन इस हफ्ते इस टीम में और भी मेंबर्स नजर आए। उन्होंने बिग ई और मॉरिसन को मार गिराया औऱ साथ ही में बिग ई को खतरनाक स्पीयर भी दिया। इसके बाद वो वहां से चले गए।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 14 अगस्त, 2020SmackDown में रेफरी और ऑफिशियल्स के ऊपर किया द रेट्रीब्यूशन ने अटैक कियाबिग ई और जॉन मॉरिसन के बीच भले ही मुकाबला पहले नहीं हो पाया था, लेकिन बाद में इस मैच को दोबारा शुरू कराया गया और रिंगसाइड एरिया में लाइट ऑन-ऑफ होने लगी जिसके बाद पूरा रोस्टर बाहर आ गया और रिंग को चारों तरफ से कवर कर लिया। हालांकि इस बार द रेट्रीब्यूशन ने बैकस्टेज हमला किया।रेट्रीब्यूशन ने SmackDown में बैकस्टेज WWE रेफरी और ऑफिशियल्स को मारना शुरू कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बुरी तरह तबाही मचाते हुए तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। अंत में उन्होंने स्प्रे से दीवार पर पिछले हफ्ते की तरह ही निशान छोड़ दिया।This is CHAOS!#SmackDown pic.twitter.com/mrUw03vCVo— WWE (@WWE) August 15, 2020आपको बता दें कि इस बार जॉन मॉरिसन और बिग ई का मैच पूरा हुआ और अंत में बिग ई ने सबमिशन के जरिए इस मैच में जीत दर्ज की। इस मैच के खत्म होते हुए शेमस ने बिग ई पर अटैक कर दिया और उनको जबरदस्त ब्रोग किक देदी।हालांकि इस मैच में हर किसी की नजर द रेट्रीब्यूशन पर ही रही, जोकि हफ्ते-दर हफ्ते अपनी प्रेजेंस फील करा रहे हैं और उनकी तबाही का सोल्यूशन अभी किसी के पास भी नहीं है। इसके अलावा अभी किसी को भी नहीं पता कि इस मिस्ट्री फैक्शन में कौन से मेंबर्स शामिल हैं और उनका लक्ष्य क्या है।यह भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- अबतक का मैच कार्ड