WWE SummerSlam 2020: अबतक का मैच कार्ड 

WWE SummerSlam 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को लाइव आएगा
WWE SummerSlam 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को लाइव आएगा

WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम है, जोकि 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को लाइव आने वाला है। WWE के साल में 4 बड़े पीपीवी होते हैं, जोकि रॉयल रंबल, रेसलमेनिया, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज हैं। रेसलमेनिया के बाद समरस्लैम पर सभी की नजर होती है और WWE ने इस पीपीवी के लिए बेहद ही शानदार बुकिंग की है।

अभी तक WWE ने 8 मैचों कर दिया है, जिसमें से 6 अहम चैंपियनशिप के लिए ऐलान किया जा चुका है। अभी तक 5 मैच रॉ रोस्टर से, तो 3 एक मैच स्मैकडाउन रोस्टर से अनाउंस हुए हैं।

समरस्लैम के लिए कंपनी WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशि, यूएस चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा दो सिंगल्स मैच का ऐलान भी WWE द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स-7 अगस्त, 2020

SummerSlam में बेहद ही कम समय बाकी रह गया है और अब सभी को समर के सबसे बड़े पीपीवी का इंतजार है।

WWE SummerSlam के अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:

#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)

#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियनशिप, इस मैच में शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे

#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (स्ट्रीट फाइट)

#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच, हारने वाले सुपरस्टार को WWE को छोड़ना होगा)

ये भी पढ़ें:- SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए मचाई तबाही