WWE SmackDown का एपिसोड अब खत्म हो गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इस हफ्ते के शो के जरिए बिल्कुल भी निराश नहीं किया। SmackDown का पूरा एपिसोड ही एक्शन से भरपूर रहा और फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को भी मिले।
शो की शुरुआत ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के साथ की, जिसमें उन्होंने फीन्ड को लेकर अहम इशारा किया। मैट रिडल और शेमस के बीच एक बेहद शानदार मैच देखने को मिला, लेकिन मुकाबले का नतीजा काफी चौंकाने वाला रहा, तो किंग कॉर्बिन और जैफ हार्डी का मैच भी ऐसा ही चौंकाने वाले अंदाज में खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 7 अगस्त, 2020
पिछले हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज पर हमला करते हुए उनके बाल काट दिए थे और इस हफ्ते उन्होंने अपने एक्शन की सफाई दी, तो उन्हें द मिज और जॉन मॉरिसन का भी साथ मिला। इसके अलावा SmackDown में मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला।
हालांकि सबसे धमाकेदार तो मेन इवेंट रहा, जहां द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए खतरनाक अंदाज में तबाही मचा दी और अपने इरादे शानदार तरीके से साफ कर दिए।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) मैट रिडल ने शॉर्टी जी द्वारा किए गए अटैक के बाद डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए शेमस को शिकस्त दी। मैच के बाद पहले रिडल ने शॉर्टी जी को बुरी तरह मारा और फिर शेमस ने शॉर्टी जी को दो ब्रोग किक दी।
यह भी पढ़ें: SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए मचाई तबाही