WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 अगस्त, 2020

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड का अंत काफी जबरदस्त तरीके से हुआ
WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड का अंत काफी जबरदस्त तरीके से हुआ

WWE SmackDown का एपिसोड अब खत्म हो गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इस हफ्ते के शो के जरिए बिल्कुल भी निराश नहीं किया। SmackDown का पूरा एपिसोड ही एक्शन से भरपूर रहा और फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को भी मिले।

Ad

शो की शुरुआत ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के साथ की, जिसमें उन्होंने फीन्ड को लेकर अहम इशारा किया। मैट रिडल और शेमस के बीच एक बेहद शानदार मैच देखने को मिला, लेकिन मुकाबले का नतीजा काफी चौंकाने वाला रहा, तो किंग कॉर्बिन और जैफ हार्डी का मैच भी ऐसा ही चौंकाने वाले अंदाज में खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 7 अगस्त, 2020

पिछले हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज पर हमला करते हुए उनके बाल काट दिए थे और इस हफ्ते उन्होंने अपने एक्शन की सफाई दी, तो उन्हें द मिज और जॉन मॉरिसन का भी साथ मिला। इसके अलावा SmackDown में मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला।

हालांकि सबसे धमाकेदार तो मेन इवेंट रहा, जहां द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए खतरनाक अंदाज में तबाही मचा दी और अपने इरादे शानदार तरीके से साफ कर दिए।

आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) मैट रिडल ने शॉर्टी जी द्वारा किए गए अटैक के बाद डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए शेमस को शिकस्त दी। मैच के बाद पहले रिडल ने शॉर्टी जी को बुरी तरह मारा और फिर शेमस ने शॉर्टी जी को दो ब्रोग किक दी।

Ad
Ad

यह भी पढ़ें: SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए मचाई तबाही

#) द डर्टी शीट सैगमेंट में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज पर किए गए अटैक के कारण बताया। इसके अलावा द मिज और जॉन मॉरिसन ने भी मैंडी रोज का मजाक बनाया। अंत में ओटिस और टकर ने आकर मिज और मॉरिसन पर अटैक कर दिया।

Ad
Ad

#) सिजेरो ने सिंगल्स मैच में लिंस डोराडो को शिकस्त दी

Ad

#) द फीन्ड ने अपने सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश की। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि समरस्लैम में द फीन्ड का सामना मॉन्स्टर से होगा और उनका लक्ष्य फीन्ड को खत्म करना है।

Ad
Ad

#) किंग कॉर्बिन और जैफ हार्डी के बीच मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। शेमस ने जैफ हार्डी को ब्रोग किक दे दी थी। इसके बाद शेमस और कॉर्बिन की बहस हो गई।

Ad

#) शेमस ने मैट रिडल के दखल देने के बाद किंग कॉर्बिन को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

#) स्टेफनी मैकमैहन ने वीडियो कॉल के जरिए बेली और साशा बैंक्स को बताया कि दोनों को समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि अगले हफ्ते तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल होगा, जिसकी विजेता का सामना बेली से समरस्लैम में होगा।

Ad

#) द हैवी मशीनरी vs द मिज और जॉन मॉरिसन के बीच मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। मैच के अंतिम पलों में मैंडी रोज ने सोन्या डेविल के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद सभी ने उन्हें अलग करने का काफी प्रयास किया

Ad
Ad

#) द रेट्रीब्यूशन ने मेन इवेंट के बाद SmackDown में तहलका मचाते हुए रिंग साइड एरिया की हालत को काफी ज्यादा खराब कर दिया। उन्होंने रिंग की रोप्स को भी काट दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications