WWE TLC खत्म हो चुका है, जिसमें कई सारे उलटफेर के साथ साथ रोमांचक चीजे़ें भी देखने को मिली। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोटिल होने के बाद भी मैच में दस्तक दी और एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन को हराकर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हासिल किया। कॉर्बिन के पास अब रॉ को कंट्रोल करने की पावर नहीं है। बैरन कॉर्बिन के साथ क्या होगा इसका खुलासा रॉ में होगा लेकिन स्ट्रोमैन ने रॉयल रंबल के लिए ब्रॉक लैसनर को चेतावनी दे दी है।
एल्बो की चोट के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन लगभग एक महीने से रैसलिंग रिंग से बाहर थे। रॉ के दौरान बैरन कॉर्बिन ने मैकइंटायर और लैश्ले के साथ मिलकर स्ट्रोमैन पर अटैक किया था और स्टील स्टेप्स को उनकी एल्बो पर मार दिया था। इसके बाद स्ट्रोमैन की सर्जरी हुई, माना जा रहा था कि स्ट्रोमैन TLC की हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टूटी एल्बो के साथ स्ट्रोमैन ने एंट्री कर सभी को चौंका दिया।
TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद बॉबी रुड, चैड गेबल, फिन बैलर, अपोलो क्रूज, कर्ट एंगल और स्पेशल गेस्ट रेफरी बने हीथ स्लेटर ने की, इन्हीं सुपरस्टार्स की बदौलत स्ट्रोमैन रॉयल रंबल के लिए मैच हासिल कर पाए। सभी सुपरस्टार्स ने पहले कॉर्बिन को चेयर्स से मारा फिर अपना मूव लगाया। कर्ट एंगल ने वापसी करते हुए कॉर्बिन को एंगल स्लैम मार दिया। जिसके बाद स्ट्रोमैन ने कॉर्बिन की चेस्ट पर अपना पैर रखकर पिन कर किया और जीत दर्ज की। अब कॉर्बिन पर जीत और लैसनर के खिलाफ मैच के लिए स्ट्रोमैन ने प्रतिक्रिया दी है।
(बिना हाथ उठाए मैंने तुम्हें हरा दिया,अब रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर की बारी है। )
27 जनवरी 2019 (भारत में 28 जनवरी) को होने वाली रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन को नए साल के पहले पीपीवी में ताज हासिल होता है या नहीं।
Get WWE News in Hindi Here