SmackDown: WWE ने कुछ हफ्तों पहले ऐलान किया था कि कंपनी जल्द ही स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है। इस हफ्ते आखिरकार इस 8-मैन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसके पहले राउंड के 2 मुकाबले ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में हुए।
पहले शिंस्के नाकामुरा और सैंटोस इस्कोबार का मैच हुआ, जो इस टूर्नामेंट में क्रमशः जापान और मेक्सिको का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। दोनों का मैच अच्छा रहा, लेकिन अंत में इस्कोबार ने जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश पाया।
वहीं एक अन्य पहले राउंड के मुकाबले में अमेरिका का प्रतिनिधित्व ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया और उनका सामना भारतीय रेसलर जिंदर महल से हुआ। आपको बता दें कि महल काफी समय से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रहे थे और जुलाई के बाद उन्होंने कोई मैच भी नहीं लड़ा था।
महल ने करीब 4 महीनों बाद रिंग में कोई मैच लड़ने के लिए कदम रखा, जिसमें वो काफी फिट नजर आए, लेकिन द मॉन्स्टर अमंग मैन के शानदार मोमेंटम के आगे उनकी एक ना चली। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय सुपरस्टार ने स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था, लेकिन अंत में स्ट्रोमैन ने केवल 2 मिनट के अंदर इस मैच को जीता।
ये भी गौर करने वाली बात रही कि शैंकी को जिंदर महल के साथ नहीं दिखाया गया है, इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी के पास 7 फुट लंबे भारतीय रेसलर के लिए अभी कोई प्लान नहीं हैं और महल के लिए भी यही बात कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उन्हें बहुत आसान हार के लिए बुक किया गया है।
अगले हफ्ते WWE SmackDown में होंगे टूर्नामेंट के पहले चरण के 2 मुकाबले
इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार और ब्रॉन स्ट्रोमैन के रूप में टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनलिस्ट्स सामने आए हैं। अगले SmackDown एपिसोड में रिकोशे vs मुस्तफा अली और सैमी ज़ेन vs बुच मैच होंगे, जिनके विजेता सेमीफाइनल्स में इस्कोबार और स्ट्रोमैन से भिड़ेंगे।
हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि सेमीफाइनल्स में कौन से मैचों के विजेता का किससे सामना होगा, लेकिन स्ट्रोमैन और सैमी ज़ेन के शानदार मोमेंटम को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार कहना भी गलत नहीं होगा। खैर ये तो समय हो बताएगा कि कौन इस टूर्नामेंट को जीतकर WWE आईसी चैंपियन गुंथर को चैलेंज करेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।