WWE के महान रेसलर से खुद की तुलना करने पर भड़के ब्रॉन स्ट्रोमैन, दे डाली गाली

Ankit
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

स्मैकडाउन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कोफी किंग्सटन और बिग ई के साथ टीम बनाई और सिजेरो, शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच के बाद स्ट्रोमैन ने फैंस को खुश करने के लिए एक डांस किया जिसको काफी पंसद किया गया। सभी फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के इस रुप को देखकर काफी हैरान हो गए थे।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए

इसके कुछ देर बाद ही ट्विटर पर एक फैन ने स्ट्रोमैन को लेकर पोस्ट किया और स्ट्रोमैन की तुलना महान रेसलर बिग शो से की। फैन ने स्ट्रोमैन को बिग शो 2.0 बता दिया। फिर क्या था फैन के ट्वीट पर स्ट्रोमैन ने भी जवाब दिया। स्ट्रोमैन ने साफ किया कि तुलना करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन फैन को पीछे हटने को कहा और अपशब्द का इस्तेमाल किया, हालांकि ये ट्वीट हट गया है लेकिन नीचे आप देख सकते हैं।

स्ट्रोमैन का जवाब
स्ट्रोमैन का जवाब

ये पहला मौका नहीं है जब स्ट्रोमैन की किसी से ट्विटर पर बहस हुई है, इससे पहले भी स्ट्रोमैन ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा काफी स्ट्रोमैन को फैंस दूसरा बिग शो बता चुके हैं। हालांकि स्ट्रोमैन का जिस हिसाब से कद और काठी है उससे वो आज की सदी के बिग शो लगते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now