डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए फैंस को सुझाव दिया। पब्लिक प्लेस में फैंस द्वारा प्रोफेशनल रेसलर्स को अपने सवालों से तंग करना कोई नई बात नहीं है। सोशल मीडिया पर भी अक्सर ये देखा जाता है। फैंस किसी से कोई भी सवाल पूछ देते हैं। सेलिब्रेटी के पास भी सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम हेै जिसके जरिए वो फैंस को उनकी लिमिट क्रास करने के बारे में बता सकते हैं। पहले भी कई रेसलर्स के साथ पब्लिक प्लेस को लेकर कई बातें हुई है। सीएम पंक और जैक रायडर के साथ भी कई हादसे इस तरह के हुए है जब फैंस ने अपनी लिमिट क्रास कर दी। स्ट्रोमैन के साथ भी हाल ही में कुछ ऐसा एयरपोर्ट पर हुआ।फैन ने पिक्चर लेने के लिए काफी परेशान स्ट्रोमैन को किया। स्ट्रोमैन ने इस बात का जवाब ट्वीट कर दिया।स्ट्रोमैन ने ये बात सभी फैंस के लिए फिर लिख दी। दूसरे ट्वीट में उन्होंने ये भी बताया है कि जिस फैन ने उनसे पिक्चर के लिए कहा उसका व्यवहार अच्छा नहीं था। उनके साथ बच्चे भी थे और उन्हें भी ये बात अच्छी नहींं लगी। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएYelling my name at the top of your lungs while I’m trying to get through the airport is a guaranteed way for you not to get a picture wi@@#in# th me!!!! #HaveSomeClassYoure— Braun Strowman (@BraunStrowman) November 6, 2019I can only imagine how annoying it is. If it's a young kid who got excited it's one thing. But judging by the tweet here, it was not a young kid.— Brady Warner (@BradyWarner18) November 6, 2019स्ट्रोमैन ने अच्छा व्यवहार करने का सुझाव फैंस को दिया। एयरपोर्ट पर इस फैन की हरकत से स्ट्रोमैन भी गुस्से में नजर आए, इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और सभी को बताया। वैसे ये पहला मामला नहीं है जब किसी के साथ ऐसा हुआ है। सेलिब्रेटी के साथ अक्सर ये देखने को मिल जाता है। फैंस उनसे मिलने के लिए उत्सुकता में काफी कुछ गलत कह जाते हैं,जो अच्छी बात नहीं है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं