पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लाइव इवेंट में हिस्सा नहीं था, जहां उनका मुकाबला 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना था। हालांकि उस समय यह रिपोर्ट सामने आई थी कि वो चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब खुद स्ट्रोमैन ने अपनी चोट के बारे में बताया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि उनकी बैक में तकलीफ हैं। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि स्ट्रोमैन को रिंग में वापसी के लिए क्लियरेंस कब मिलता है।
यह भी पढ़ें: TLC में जॉन सीना को लगेगा बड़ा झटका, 17 साल पुरानी अनोखी स्ट्रीक टूटना लगभग तय
आपको बता दें कि स्ट्रोमैन आखिरी बार स्टारकेड इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें स्टील केज मैच में यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इससे पहले रिपोर्ट सामने आ रही थी कि टीएलसी पीपीवी में स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा को चैलेंज करने वाले थे। हालांकि उनकी चोट के कारण अब यह मैच कैंसल हो गया है और वो टीएलसी पीपीवी का हिस्सा भी नहीं ही होंगे अब।
यह पहला मौका नहीं है जब स्ट्रोमैन चोटिल हुए हैं, इससे पहले भी उनको एल्बो इंजरी हो गई थी। हालांकि वो वापसी करने में कामयाब हुए थे। स्ट्रोमैन इस समय वैसे तो स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं और देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कबतक वापसी करने में कामयाब होते हैं।
Published 15 Dec 2019, 18:33 IST